Friday, December 3, 2021

'विराट' विवाद: आउट या नॉटआउट, दुनिया भर में बहस, 'दुश्मनों' ने भी दिया कोहली का साथ December 03, 2021 at 06:58PM

मुंबई न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन मयंक अग्रवाल के शतक से ज्यादा अगर किसी घटना ने दुनिया का ध्यान खींचा तो वो विराट कोहली का विकेट था। जिस अंदाज से भारतीय कप्तान को आउट दिया गया, उस पर अलग बहस छिड़ गई है। अंपायरिंग स्तर पर सवाल उठाए जा रहे हैं। कुछ चीकू के रिएक्शन पर चुटकी ले रहे हैं तो कुछ इसे अंपायरिंग की बेबसी बता रहे हैं। ब्रैड हॉग का ट्वीट अपने दौर के दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर रहे ब्रैड हॉग ने एक पुराने फैसले से इस विकेट की तुलना की है। इंग्लिश कप्तान जो रूट भी कुछ इसी तरह आउट करार दिए गए थे। दिलचस्प है कि तब भी फिल्ड अंपायर अनिल चौधरी थे। मगर जो रूट के लिए रिव्यू को तब थर्ड अंपायर ने स्वीकारा था और फैसला पलटा था, लेकिन इस बार विराट खुशकिस्मत नहीं थे। शेन वार्न भी सपोर्ट में उतरे सर्वकालिक महानमत स्पिनर शेन वार्न ने तो एक शब्द में अपनी बात रखी दी। बिना किसी संदेह के उन्होंने विराट कोहली को नॉटआउट बताया। साथ ही साथ तकनीक पर भी सवाल उठा दिया। अब तो माइकल वॉन तक ने नॉट आउट बोल दिया इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन जो हमेशा भारत के खिलाफ जहर उगलते हैं, वह भी इस बार विराट के पक्ष में दिखे। उन्होंने ट्वीट किया, 'नॉट आउट', वॉन के मुताबिक भी विराट आउट नहीं थे और अंपायर ने गलत फैसला दिया। मैदान पर हुआ क्या था?विराट कोहली ने एजाज पटेल की गेंद पर आगे बढ़कर रक्षात्मक स्ट्रोक खेलने की कोशिश की और अंपायर अनिल चौधरी ने उन्हें आउट दे दिया। भारतीय कप्तान ने तुरंत रिव्यू लेने का फैसला लिया। रिप्ले में यह स्पष्ट नहीं हो रहा था कि गेंद पहले बल्ले पर लगी है या पैड पर। फैसले से विराट को निराशा नियमों के अनुसार टीवी अंपायर वीरेंद्र वर्मा को मैदानी साथी के फैसले को मानना पड़ा जिससे कोहली काफी नाराज दिख रहे थे। उन्होंने इस पर अंपायर नितिन मेनन से बात भी की और उनकी निराशा साफ देखी जा सकती थी। टीवी कैमरा में वह ड्रेसिंग रूम की बालकनी में खड़े हुए दिख रहे थे, जिसमें वह फैसले से काफी निराश दिख रहे थे।

No comments:

Post a Comment