Wednesday, December 1, 2021

भारत और न्यूजीलैंड टीमें वानखेड़े स्टेडियम में नहीं कर सकीं अभ्यास, जानें वजह November 30, 2021 at 10:44PM

मुंबईभारत और न्यूजीलैंड को बारिश के कारण वानखेड़े स्टेडियम पर बुधवार को अपना अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा। वानखेड़े स्टेडियम की पिच कवर कर दी गई है, क्योंकि यहां बुधवार सुबह ही से बारिश हो रही है। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘टीम इंडिया का अभ्यास सत्र बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है।’ भारत और न्यूजीलैंड की टीम तीन दिसंबर से होने वाले दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के लिए मंगलवार को यहां पहुंची। मुंबई क्रिकेट संघ ने अधिकारी ने बताया कि दोनों टीमें शाम को चार्टर्ड विमान से कानपुर से यहां पहुंची। मुंबई में लगभग पांच साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी होगी। यहां पिछला टेस्ट 2016 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। महाराष्ट्र सरकार ने मैच के लिए दर्शकों की सीमा को स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत तक सीमित किया गया है। दोनों टीम के बीच कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था जब ऑलराउंडर रचिन रविंद्र और एजाज पटेल ने अंतिम विकेट की अटूट साझेदारी में 52 गेंदें खेलकर भारत को जीत से वंचित किया। (भाषा के इनपुट के साथ)

No comments:

Post a Comment