Wednesday, December 1, 2021

भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर सकता है यह धाकड़ विकेटकीपर, जड़ चुका है तिहरा शतक December 01, 2021 at 04:56PM

मुंबईन्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं रहने के बावजूद केएस भरत (Kona Srikar Bharat) ने दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने दो शानदार कैच और एक खिलाड़ी को स्टंप्स आउट किया था। नियमित विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की गर्दन में अब भी जकड़न है और फिटनेस को लेकर मामला साफ नहीं हो सका है तो माना जा रहा है कि केएस भरत को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने बुधवार को रिद्धिमान साहा की उपलब्धता को लेकर कहा कि शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के आसपास फैसला लेगा। म्हाम्ब्रे ने कहा, ‘फिजियो मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान विराट कोहली से लगातार संपर्क में है। मैच के पास आने पर उनकी स्थिति देखकर फैसला लिया जाएगा।’ न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में पहले टेस्ट में गले में जकड़न के कारण साहा पांचवें दिन मैदान पर नहीं उतर सके थे। उनकी जगह के एस भरत ने विकेटकीपिंग की। साहा ने दूसरी पारी में नाबाद 61 रन बनाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था जबकि एक समय पांच विकेट 51 रन पर गिर गए थे। म्हाम्ब्रे ने उनकी पारी की तारीफ करते हुए कहा, ‘उनकी स्थिति को देखते हुए यह शानदार पारी थी। उन्हें दर्द हो रहा था, लेकिन उन्होंने कहा कि वह खेलेंगे। उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया जिसे देखकर अच्छा लगा।’ बनेंगे 304वें टेस्ट खिलाड़ी!अगर भरत को टेस्ट डेब्यू का मौका मिलता है तो वह भारत के 304वें टेस्ट क्रिकेटर बनेंगे। कानपुर टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने डेब्यू किया था। वह भारत के 303वें टेस्ट क्रिकेटर थे। अय्यर ने महान सुनील गावस्कर से टेस्ट कैप लेने के बाद पहली पारी में सेंचुरी, जबकि दूसरी पारी में हाफ सेंचुरी जड़ते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। जड़ चुके हैं ट्रिपल सेंचुरी, कर सकते हैं ओपनिंगभरत को अगर मौका मिला तो वह शुभमन गिल के साथ ओपनिंग पार्टनर का विकल्प भी हो सकते हैं। वह डोमेस्टिक क्रिकेट में आंध्र प्रदेश के लिए ओपनिंग करते हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 78 मैच खेलते हुए 4283 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 37.24 और स्ट्राइकरेट 59.54 रहा है। उनके नाम 9 शतक और 23 अर्धशतक हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी जड़ने का कारनामा भी किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 308 है। वीवीएस लक्ष्मण ने की तारीफ, द्रविड़ भी सराह चुके हैंभरत ने अचानक मिले इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने विकेट के पीछे तीन शिकार किए। भरत के इस प्रदर्शन को देख सभी प्रभावित हुए। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को भरत के खेल के बारे में कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने काफी समय पहले बता दिया था। द्रविड़ ने कहा था, 'रिद्धिमान साहा के बाद केएस भरत ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट में भारतीय टीम की तरफ से विकेटकीपर की कमान संभाल सकते हैं।' लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'मुझे अब भी याद है कि राहुल द्रविड़ विकेटकीपर केएस भरत के विकेटकीपिंग के बारे में बताते थे। उन्होंने मुझे बताया कि भारतीय टीम में रिद्धिमान साहा के बाद भरत के पास अच्छी कीपिंग करने का टैलेंट है।'

No comments:

Post a Comment