Sunday, November 28, 2021

केएस भरत के टैलेंट को पहले ही भांप चुके थे कोच द्रविड़, लक्ष्मण ने किया खुलासा November 28, 2021 at 12:17AM

नई दिल्ली (KS Bharat) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। दरअसल, रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) की गर्दन में जकड़न थी जिसकी वजह से बंगाल का यह विकेटकीपर शनिवार को ग्राउंड पर नहीं उतरा। भरत ने अचानक मिले इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने विकेट के पीछे तीन शिकार किए। भरत के इस प्रदर्शन को देख सभी प्रभावित हुए। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को भरत के खेल के बारे में कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने काफी समय पहले बता दिया था। द्रविड़ ने कहा था, 'रिद्धिमान साहा के बाद केएस भरत ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट में भारतीय टीम की तरफ से विकेटकीपर की कमान संभाल सकते हैं।' भारत ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 296 रनों पर रोक दिया और 49 रन की बढ़त बना ली। लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'मुझे अब भी याद है कि राहुल द्रविड़ विकेटकीपर केएस भरत के विकेटकीपिंग के बारे में बताते थे। उन्होंने मुझे बताया कि भारतीय टीम में रिद्धिमान साहा के बाद भरत के पास अच्छी कीपिंग करने का टैलेंट है।' लक्ष्मण ने कहा कि भरत ने चयनकर्ताओं और कोच द्रविड़ द्वारा किए गए विश्वास को पूरा किया है। बकौल लक्ष्मण, 'मुझे लगता है कि भरत ने चयनकर्ताओं और कोच द्वारा लिए गए फैसले को सही ठहराया है।' आंध्र प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले भरत ने 78 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 4,283 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। लक्ष्मण ने कहा, ' यदि आपके पास टीम में एक विश्वसनीय विकेटकीपर नहीं है, तो आप बहुत सारे मौके गंवाने वाले हैं। हमने शनिवार को मैच में भरत का शानदार प्रदर्शन देखा, वह खेल में घबराया नहीं। किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जो हाल में इस टीम में नया आया है और उसे केवल साहा के चोटिल होने के कारण खेलने को मिला है। भरत के लिए यह शानदार प्रदर्शन, उसे अपने करियर में आगे बढ़ने में मदद करेगा।' मैच के बाद भरत ने बताया था कि तीसरे दिन का खेल शुरू होने से ठीक 10 मिनट पहले उन्हें बताया गया कि उन्हें विकेटकीपिंग करनी है।

No comments:

Post a Comment