Saturday, November 27, 2021

VIDEO: जब रविंद्र ने रविंद्र को फिरकी पर नचाया, फिर 'अजब-गजब' गेंद पर किया बोल्ड November 27, 2021 at 04:16AM

कानपुरभारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन एक रोचक वाकया देखने को मिला। गेंदबाज रविंद्र ने बैटर रविंद्र को क्लीन बोल्ड किया। मैदान पर दोनों के बीच हालांकि संघर्ष बहुत लंबा नहीं दिखा। अनुभव के मामले में सीनियर ने मेहमान को टिकने का मौका नहीं दिया और एक करिश्माई गेंद पर बोल्ड कर दिया। भारतीय मूल का यह क्रिकेटर सिर्फ 23 गेंदों में 2 चौके की मदद से 13 रन बना सका। न्यूजीलैंड की पारी के 111वें ओवर की चौथी गेंद पर जडेजा ने रचिन को ऑफ स्टंप्स से काफी बाहर गेंद को टप्पा कराया। फ्रंटफुट पर खेलने के लिए आगे बढ़े रविंद्र के बैट और पैड के बीच से गेंद अंदर आई और स्टंप्स ले उड़ी। देखा जाए तो रचिन ने खेलने में कोई गलती नहीं की थी। दरअसल, यह नीची रहती गेंद किसी भी बल्लेबाज की उम्मीद से अधिक स्पिन हुई थी, जिसे देखकर कॉमेंटेटर्स भी हैरान नजर आए। मैच की बात करें तो कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे पहले टेस्ट का तीसरा दिन खत्म हो गया है। भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 296 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया। टीम की ओर से अक्षर पटेल से सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। उधर, कीवी टीम की ओर से टॉम लैथम ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए। इसके बाद, दूसरी पारी की शुरुआत करने आई भारतीय टीम का स्कोर 14/1 है। इसी के साथ भारत को मैच में 63 रनों की बढ़त मिली हुई है। क्रीज पर मयंक अग्रवाल (4) और चेतेश्वर पुजारा (9) रन बनाकर नाबाद वापस लौटे। भारत ने 49 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी की शुरुआत करते हुए अपना पहला विकेट जल्द ही खो दिया, क्योंकि शुभमन गिल काइल जैमीसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इस विकेट के साथ ही जैमीसन ने नौ पारियों में 50 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले न्यूजीलैंड के सबसे तेज तेज गेंदबाज भी बन गए। उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज शेन बोड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिन्होंने 12 पारियों में यह कारनामा किया था।

No comments:

Post a Comment