Saturday, November 27, 2021

4 मैचों में 5वीं बार फाइव विकेट हॉल, अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड को पस्त कर किया कमाल November 27, 2021 at 12:43AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल (Axar Patel) की फिरकी कानपुर के ग्रीन पार्क की पिच पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ कमाल दिखा रही है। करियर का अपना चौथा टेस्ट मैच खेले रहे अक्षर ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन 5 विकेट अपने नाम किए। अक्षर के टेस्ट करियर का यह पांचवां 5 विकेट हॉल है। शुरुआती 4 टेस्ट मैचों में बतौर भारतीय सबसे अधिक 5 विकेट झटकने का रिकॉर्ड अक्षर पटेल के नाम है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नरेंद्र हिरवानी हैं। हिरवानी ने टेस्ट करियर के शुरुआती 4 मैचों में 3 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया था। 27 वर्षीय अक्षर भारत में कैलेंडर ईयर में टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट लेने वाले पहले लेफ्ट आर्म स्पिनर बन गए हैं। सबसे कम पारियों में 5 विकेट हॉल अपने नाम करने वाले गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 5 विकेट हॉल का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर रोडनी हॉग के नाम है जिन्होंने यह उपलब्धि 6 पारियों में हासिल की थी। दूसरे नंबर पर चार्ली टर्नर, टॉम रिचडर्सन और अक्षर पटेल हैं जिन्होंने यह कारनामा एक समान 7 पारियों में किया है। टेस्ट क्रिकेट में लगातार सबसे अधिक 4 प्लस विकेट झटकने वाले बोलर्स टेस्ट क्रिकेट में लगातार सबसे अधिक 4 प्लस विकेट झटकने के मामले में श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन और पाकिस्तान के पूर्व पेसर वकार यूनिस हैं। दोनों ने 9 बार यह कमाल किया है। चार्ली टर्नर ने 8 वहीं जॉनी ब्रिग्स और अक्षर पटेल ने 6 बार यह रिकॉर्ड बनाया है। डेब्यू टेस्ट सीरीज में झटके थे सर्वाधिक 27 विकेट अक्षर ने साल 2021 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के जरिए टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने 3 मैच खेलते हुए कुल 27 विकेट अपनी झोली में डाले। एक सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में अक्षर ने दिलीप दोषी के भारतीय रेकॉर्ड की बराबरी की थी। दोषी ने 6 टेस्ट मैचों की सीरीज (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1979 में) में यह कारनामा किया था।, जबकि अक्षर को 3 मैच लगे।

No comments:

Post a Comment