Saturday, November 27, 2021

आर अश्विन ने तोड़ा वसीम अकरम का रिकॉर्ड, अब भज्जी को पछाड़ने की तैयारी November 27, 2021 at 02:04AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम (Wasim Akram) के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में 416 विकेट हो गए हैं। इसके साथ अश्विन ने अकरम के 414 विकेट के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने 104 टेस्ट मैचों में 414 विकेट चटकाए थे। करियर का 80वां टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में काइल जैमीसन को आउट कर अकरम को पीछे छोड़ा। अश्विन ने कीवी टीम के ओपनर विल यंग, जैमीसन और विलियम समरविले को अपना शिकार बनाया। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अश्विन 14वें नंबर पर हैं। वैसे भारत के लिए सबसे अधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने 619 विकेट अपने नाम किए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिग्गज कपिल देव हैं जिन्होंने टेस्ट में 434 विकेट चटकाए हैं वहीं टीम इंडिया से दरकिनार किए गए हरभजन सिंह के नाम 417 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। अश्विन को हरभजन को पीछे छोड़ने के लिए अब सिर्फ 2 विकेट की दरकार है। तीसरा दिन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल के 5 विकेट की मदद से भारत ने कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को न्यूजीलैंड को पहली पारी में 296 रन पर आउट कर 49 रन की बढ़त ली। हालांकि दूसरी पारी में मेजबान ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का विकेट जल्दी गंवा दिया। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 14 रन था और टीम इंडिया की कुल बढ़त 63 रन की हो गई है। गिल दूसरे ही ओवर में एक के स्कोर पर काइल जैमीसन का शिकार हुए। चेतेश्वर पुजारा नौ और मयंक अग्रवाल चार रन बनाकर खेल रहे थे। तीसरे दिन का खेल भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय एक विकेट पर 196 रन था लेकिन बाद में 9 विकेट 100 रन के भीतर गिर गए। अक्षर ने दूसरे सत्र में उम्दा गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को दबाव में ला दिया था। उन्होंने आखिरी सत्र में भी दो विकेट लिए। भारत को मैच में लौटाने का श्रेय वैसे उमेश यादव को जाता है जिन्होंने लंच से ठीक पहले केन विलियमसन को सस्ते में आउट करके मेजबान को राहत दिलाई थी। अक्षर ने 34 ओवर में 62 रन देकर पांच विकेट लिए।

No comments:

Post a Comment