Wednesday, November 17, 2021

IPL के इस तोप बल्लेबाज की 2 महीने में चमकी किस्मत, भारत के लिए किया डेब्यू November 17, 2021 at 03:40AM

जयपुरकहते हैं मेहनत करिए, किस्मत खुद ब खुद चमक जाएगी। कुछ ऐसा ही हुआ इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सत्र में तोप बल्लेबाज बनकर उभरे के साथ। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के लिए जो करिश्मा संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए IPL-2021 के दूसरे हाफ किया था उसने उन्हें टीम इंडिया में एंट्री दिलाई और आज उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल करियर का आगाज भी किया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा ने जब टीम का ऐलान किया तो उसमें एक हाल ही में चर्चा में आया नाम वेंकटेश अय्यर का भी था। इस गेंदबाज ने IPL में जसप्रीत बमुराह सहित तमाम दिग्गज गेंदबाजों को बड़ी बहादुरी से खेला था। इसी वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के लिए रोहित की कप्तानी में जगह मिली थी। उन्होंने शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली KKR के लिए 10 मैच खेले और 41.11 की शानदार औसत और 128.47 के स्ट्राइकरेट से 370 रन बनाए। इस दौरान 4 हाफ सेंचुरी जड़ी, जबकि 67 बेस्ट स्कोर रहा। देखा जाए तो यूएई लेग से पहले वेंकटेश बहुत मशहूर नहीं थे। उन्होंने जिस अंदाज में बड़े गेंदबाजों के आगे बेखौफ बैटिंग की उसने टीम इंडिया के सिलेक्टरों को प्रभावित किया। आखिरकार रजनीकांत के फैन इस MBA खिलाड़ी को डेब्यू का मौका भी मिल गया। इससे पहले, दोनों टीमों के बीच 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को केवल छह में जीत हासिल हुई है। रिकॉर्ड के लिहाज से कीवी भारतीय टीम पर भारी पड़े हैं और उन्होंने नौ मुकाबलों में जीत दर्ज की है। जबकि, दो टाई मैच और एक रद्द हुआ है। वेंकटेश ने कहा, ‘मैं जितना भी सीख सकता हूं, वह सीखना चाहता हूं जिसमें राहुल सर दिग्गज हैं और उनके पास चीजें साझा करने के लिये काफी कुछ है।’ उन्होंने कहा, ‘हम चीजों को किस तरह सीखते हैं यह इस निर्भर करेगा कि हमसे क्या करने के लिये कहा जाता है। मैं दिमाग में कुछ लेकर नहीं आया हूं इसलिये जो भी सिखाया जायेगा, मैं उसे उसी तरीके से सीखूंगा।’ कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें कुछ महत्वपूर्ण गुर दिये हैं और यह निश्चित रूप से एक विशेष क्षण था। वेंकटेश ने कहा, ‘अगर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा मुझसे कुछ चीज साझा करते हैं तो यह विशेष ही होगी। मैं इस टूर्नामेंट के प्रत्येक क्षण का लुत्फ उठाने की कोशिश करूंगा।’ प्लेइंग इलेवन भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपर चाहर न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, डैरेल मिशल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सिफर्ट, रचिन रविंद्र, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, लॉकी फर्गुसन, ट्रेंट बोल्ट

No comments:

Post a Comment