Wednesday, November 17, 2021

न्यूजीलैंड के छक्के छुड़ाने को तैयार लोकल बॉय, कहा जाता है CSK यॉर्कर किंग November 17, 2021 at 01:07AM

नई दिल्लीभारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का आगाज आज से कर रही है। 3 मैचों की सीरीज का पहला मैच राजस्थान के जयपुर में खेला जाएगा। यह मैच नए कप्तान रोहित शर्मा और नए कोच राहुल द्रविड़ के अलावा एक और खिलाड़ी के लिए बेहद खास है। जी हां, हम बात कर रहे हैं लोकल बॉय की। चाहर ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज किया था। उन्हें हालांकि होम ग्राउंड पर खेलने के लिए लगभग 3 वर्ष का इंतजार करना पड़ा है। अब जब टीमें तैयार हैं तो IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ओपनर बोलर की भूमिका निभाने वाले दीपक चाहर ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए अपने दिल की बात कही है। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- आज रात मेरे घरेलू मैदान पर पारी की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार। उल्लेखनीय है कि पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का यह पहला मैच है। इससे पहले भी वह टीम की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन विराट कोहली के टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार कमान संभाल रहे हैं। दूसरी ओर, राहुल द्रविड़ भी टीम इंडिया के पूर्णकालिक कोच के तौर पर पहली बार मैदान पर उतरेंगे। उल्लेखनीय है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अपने खराब प्रदर्शन को भुलाकर आज सवाई सिंह स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगा। ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के लिए केवल ग्यारह महीने शेष रह गए हैं। इस दौरान, नए कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को एक बेहतरीन टीम तैयार करना होगा। हाल ही में संपन्न हुए टी20 विश्व कप भारत के लिए अच्छा नहीं गया। विराट कोहली, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। उनकी जगह नए युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका गया है। बता दें कि वेंकटेश अय्यर, रितुराज गायकवाड़, आवेश खान और हर्षल पटेल यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे फेस में चमकते सितारे के रूप में उभरे, इनके प्रदर्शन के आधार पर ही इनका भारतीय टीम में चयन किया गया। साथ ही स्पिनर युजवेंद्र चहल, जिनको विश्व कप टीम से बाहर कर दिया गया था।

No comments:

Post a Comment