Wednesday, November 17, 2021

IND VS NZ LIVE: भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर, यहां देखें मैच का रोमांच November 17, 2021 at 03:32AM

जयपुर टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी और हेड कोच राहुल द्रविड़ की निगरानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ आज पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल रही है। तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में द्रविड़ और रोहित की जोड़ी नए सिरे से शुरुआत करने की कोशिश करेगी। विराट कोहली के T-20 की कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार भारत मैच खेल रहा है। भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपर चाहर न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI : मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सिफर्ट, रचिन रविंद्र, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, टॉड एस्टल, लॉकी फर्गुसन, ट्रेंट बोल्ट भारत ने जीता टॉस रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही मैच में टॉस जीता है। शायद इसी टॉस की वजह से वर्ल्ड टी-20 में टीम इंडिया सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई। अच्छा है कि नए कप्तान अपनी किस्मत लेकर साथ आए हैं। कप्तान केन ने लिया आराम कीवी टीम कप्तान केन विलियमसन को टी-20 सीरीज के लिए विश्राम दिया गया है ताकि वे इसके बाद होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तरोताजा हो सकें। तेज गेंदबाज टिम साउदी उनकी अनुपस्थिति में टीम की अगुआई करेंगे। विश्व कप में भारत को हराने वाला न्यूजीलैंड फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के तुरंत बाद जयपुर पहुंचा है और उसे अपनी हार की समीक्षा करने का अधिक मौका नहीं मिला। स्टेडियम में पहुंचेंगे दर्शकइस साल आईपीएल-14 के शुरुआती मुकाबले भारत में खेले गए थे, जहां दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति मिली हुई थी। लेकिन कोरोना फैलने की वजह से लीग बीच में ही रोक दी गई। बाद में जिसे यूएई में पूरा कराया गया। जयपुर के स्टेडियम में दर्शकों की संख्या पर कोई सीमा नहीं है और ऐसे में 25 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम के खचाखच भरे होने की उम्मीद है। हालांकि दर्शकों के लिए टीकाकरण की शर्त रखी गई है। बिना टीकाकरण वाले व्यक्ति को आरटी-पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही स्टेडियम में प्रवेश की स्वीकृति दी जाएगी। आमने-सामने:कुल मैच: 17 भारत जीता: 6 न्यूजीलैंड जीता: 9 टाई : 2 पिच व मौसमसवाई मानसिंह स्टेडियम में आठ साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला और पहली बार टी-20 इंटरनैशनल मैच खेला जा रहा है। क्यूरेटर के मुताबिक यहां की पिच धीमी नहीं होगी और एक हाई स्कोरिंग देखने को मिल सकता है। जयपुर में ठंड ने दस्तक दे दी है और करीब सात बजे से ही घास पर ओस नजर आने लग रही है। ऐसे में ओस दोनों ही टीमों के लिए लगभग बराबर परेशानी खड़ी करेगी।

No comments:

Post a Comment