Sunday, November 14, 2021

न्यूजीलैंड के 5 खिलाड़ियों के लिए खास होगा आज का फाइनल, World T20 में होगा ऐसा पहली बार November 14, 2021 at 01:03AM

दुबई न्यूजीलैंड की टीम अगर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतती है तो उसके लिए तो बड़ी बात होगी ही, उसके पांच प्लेयर्स के लिए यह बहुत खास उपलब्धि होगी। ऐसी उपलब्धि, जिसको दोहराना दूसरे खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं होगा। इसी साल टेस्ट फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली कीवी टीम के पांच खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल हैं। इनमें से चार तो लगभग हर मैच में प्लेइंग इलेवन के हिस्सा रहे हैं। कैप्टन केन विलियमसन, डेवोन कॉन्वे (चोट की वजह से फाइनल नहीं खेल पाएंगे), टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट के अलावा काइल जैमीसन (पिछले छह मैचों में मौका नहीं मिला) टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी खेले थे। अगर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जैमीसन को मौका मिलता है तो दोनों फॉर्मेट की वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने की बड़ी उपलब्धि इन खिलाड़ियों के नाम होगी। भविष्य में इस उपलब्धि को दोहाराना किसी टीम या कम से कम खिलाड़ी के लिए इतना आसान नहीं होगा। ऐसा हो सकता है पहली बार न्यूजीलैंड ने इस साल 23 जून को साउथैम्पटन में भारत को आठ विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला चैंपियन बनने की उपलब्धि हासिल की थी। न्यूजीलैंड ने केवल दूसरी बार आईसीसी द्वारा आयोजित किसी टूर्नामेंट का खिताब जीता था। साल 2000 में न्यूजीलैंड ने भारत को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था जो उसका पहला आईसीसी खिताब था। अगर कीवी टीम टी-20 का विश्व खिताब जीतती है तो खेल के सबसे बड़े और सबसे छोटे फॉर्मेट का एकसाथ और एक साल में खिताब जीतने वाली वह पहली टीम बनेगी। दोनों टीम ने कभी नहीं जीता टी-20 वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने आज तक टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। ऑस्ट्रेलिया वैसे 2010 के टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था जहां उसे इंग्लैंड ने 7 विकेट से हरा दिया था। न्यूजीलैंड ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में एंट्री की है। आईसीसी के टूर्नामेंट्स में लगातार अच्छा कर रही कीवी टीम को खिताब का दावेदार माना जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया उसको कम करके नहीं आंक सकता। न्यूट्रल वेन्यू पर केवल दूसरा मैचऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वैसे तो अब तक कुल 14 टी-20 इंटरनैशनल मैच खेले गए हैं लेकिन न्यूट्रल वेन्यू पर इन दो टीमों के बीच केवल एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है। यह मुकाबला पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान 18 मार्च 2016 को धर्मशाला में खेला गया था, जिसे न्यूजीलैंड ने 8 रन से जीता था। आईसीसी के पुरुषों के टूर्नामेंटों के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड
  • 2009 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया जीता 6 विकेट से
  • 2015 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया जीता 7 विकेट से

No comments:

Post a Comment