Sunday, November 14, 2021

ऑस्ट्रेलिया के 2 हीरो... एक की हुई थी IPL में बेइज्जती तो दूसरे सिलेक्शन पर उठा था सवाल November 14, 2021 at 03:40PM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप कप का नया किंग बन चुका है। उसने दुबई के खचाखच भरे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चिर-प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर कर पहली बार टाइटल अपने नाम किया। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड को लगातार तीसरी बार लिमिटेड ओवरों के आईसीसी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में हार मिली है। उसे वनडे वर्ल्ड कप-2015 में ऑस्ट्रेलिया और वनडे वर्ल्ड कप-2019 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से हार मिली थी। ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत के हीरो रहे मैन ऑफ द टूर्नामेंट (53 रन) और मैन ऑफ द मैच (नाबाद 77 रन)। इन दोनों खिलाड़ी के बारे में अगर कहा जाए कि ये लोहे के जिगर वाले हैं तो कतई गलत नहीं होगा। मिशेल मार्श के टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में सिलेक्शन पर सवाल उठे थे तो दूसरी ओर डेविड वॉर्नर की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में घेर बेइज्जती हुई थी। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तानी से हटाया और फिर बाद में उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया था। वॉर्नर वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में हैदराबाद को कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अकेले दम पर खिताबी जीत दिलाई थी। वॉर्नर को उन तमाम जलालतों का सामना करना पड़ा, जिसकी उम्मीद शायद ही किसी क्रिकेट फैन ने की होगी। हालांकि, एक बात जो आखिरी सच है, वह यह है कि लोहे के जगर वाले वॉर्नर को तोड़ना आसान नहीं है। टी-20 वर्ल्ड कप में जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट को फिर अपने जौहर का दर्शन करा दिया। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आरोन फिंच से जब वॉर्नर के बारे में जब सवाल किया गया तो उन्होंने बिना लाग-लपेट के कहा था- IPL में क्या हुआ इसका हमपर कोई असर नहीं पड़ेगा। वॉर्नर ही ओपनिंग करेंगे। दूसरी ओर, जब वॉर्नर से फॉर्म को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने फनी अंदाज में कहा- पहले मुझे खेलने तो दीजिए। फिर मेरी फॉर्म पर चर्चा करेंगे। 7 मैच में ठोके 289 रन डेविड वॉर्नर ने जो कहा उसे करके दिखाया। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में 7 मैच खेलते हुए 48.16 के प्रभावी औसत से 289 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट टूर्नामेंट सबसे अधिक रन 303 रन बनाने वाले बाबर आजम (126.25) से कहीं अधिक 146.70 था। इस दौरान वॉर्नर के नाम 3 अर्धशतक रहे, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 89 रन थे। उन्होंने अपने प्रदर्शन से न केवल हैदराबाद के मालिकन को गलत साबित किया, बल्कि उन आलोचकों को भी करारा जवाब दिया, जो उन्हें चूका हुआ मान रहे थे। ऐसा रहा मैच का रोमांच मैच की बात करें तो मिशेल मार्श (50 गेंदों में नाबाद 77 रन) की नाबाद पारी और डेविड वॉर्नर (38 गेंदों में 53 रन) के अहम अर्धशतकों के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पुरुष टी20 विश्व कप की पहली ट्रॉफी जीती। दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से जीत दर्ज की। 173 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सात गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह दो साल पहले 50 ओवरों के विश्व कप में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से इंग्लैंड से फाइनल हारने वाली न्यूजीलैंड टीम को एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में उपविजेता रहकर ही संतोष करना पड़ा।

No comments:

Post a Comment