Sunday, November 14, 2021

T20 के नए चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मिले इतने करोड़, फिर भी IPL हारने वाली टीम से पीछे November 14, 2021 at 07:02AM

दुबई आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल जीतते ही ऑस्ट्रेलिया पर 'लक्ष्मी' मेहरबान हो गई। विजेता कंगारू टीम को 1.6 मिलियन डॉलर यानी लगभग 12 करोड़ भारतीय रुपये का इनाम दिया गया। वहीं रनर-अप न्यूजीलैंड टीम को 6 करोड़ रुपये डॉलर की रकम मिली। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीम यानी इंग्लैंड और पाकिस्तान को 4-4 लाख अमेरिकी डॉलर (3 करोड़ रुपये) दिए गए। IPL के आगे बौनी प्राइज मनी दिलचस्प है कि इंडियन प्रीमियर लीग के सामने टी-20 विश्व कप की इनामी राशि बेहद कम है। इस साल यूएई में ही हुए आईपीएल टूर्नामेंट की विजेता टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को 20 करोड़ की प्राइज मनी दी गई थी। यहां तक की फाइनल हारने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स तक को 12.5 करोड़ रुपये मिले थे जो टी-20 विश्व विजेता टीम से ज्यादा है। प्लेऑफ में पहुंचने वाली आईपीएल की अन्य दो टीम को 8.75 करोड़ रुपये मिले थे। 16 टीमों को बतौर प्राइज मनी मिले 42 करोड़ रुपए आईसीसी सुपर 12 की स्टेज के बाद हर जीत पर टीमों को बोनस अवॉर्ड मिला। सुपर 12 स्टेज पर होने वाले कुल 30 मैचों में 40 हजार डॉलर यानी करीब 1 करोड़ 20 लाख डॉलर का इनाम बांटा गया। सुपर 12 स्टेज पर बाहर होने वाली हर टीम को 70 हजार डॉलर मिले। यानी कुल मिलाकर पांच लाख 60 हजार डॉलर की रकम यहां बांटी गई। राउंड-1 के मैच विनर को भी मिलेगी प्राइज राउंड वन से बाहर होने वाली चारों टीमों को 40-40 हजार डॉलर मिले। यानी कुल मिलाकर एक लाख 60 हजार डॉलर की रकम यहां खर्च की गई। राउंड 1 में बांग्लादेश, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड्स, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड और श्रीलंका की टीमें थी। वहीं अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें सीधे सुपर-12 स्टेज तक पहुंची थी। ऑस्ट्रेलिया पहली बार बना टी-20 का बॉसखिताबी मुकाबले में कप्तान केन विलियमसन की पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने टॉस गंवाने के बाद चार विकेट खोकर 172 रन बनाए थे। यह टी-20 फाइनल के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर भी था। मगर जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सात गेंद पहले ही बेहद आसानी से यह टोटल चेज कर लिया। खब्बू ओपनर डेविड वॉर्नर ने 38 गेंद में 53 रन बनाए। कंगारुओं ने आठ विकेट से मैदान मारा।

No comments:

Post a Comment