Wednesday, November 10, 2021

अपने ही देश ऑस्ट्रेलिया के 'दुश्मन' बने मैथ्यू हेडन, बोले- इंशाअल्लाह पाक जीतेगा November 10, 2021 at 07:13AM

दुबईइंशाअल्लाह पाकिस्तान जीतेगा... यह बात ने टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के दूसरे सेमीफाइनल से ठीक पहले कही है। यह मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होना है और हेडन अपने ही देश की नेशनल टीम को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। अगर अभी तक आप नहीं समझें हैं तो बता दें कि यह वही मैथ्यू हेडन हैं, जो ऑस्ट्रेलिया की जीत के लिए जान लगा देते थे, लेकिन फिलहाल पह पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी सलाहकार हैं। उन्होंने इस मैच से पहले कहा, ‘यह काफी असामान्य अहसास है। मैं दो दशक से अधिक समय तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का योद्धा रहा, इसलिए इससे मुझे इन खिलाड़ियों की ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट संस्कृति की भी अच्छी समझ है।’ हेडन का मानना है कि पाकिस्तान के लिए टी20 विश्व कप खिताब काफी महत्वपूर्ण होगा जिसे सुरक्षा कारणों से लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी से वंचित रहना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘हां, यह पाकिस्तान के लिए बेहद महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। हमारे पास यहां खिलाड़ियों की ऐसी टीम है जो प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं और सेमीफाइनल ही नहीं बल्कि, इंशाअल्लाह, हम इससे आगे जाएंगे, फाइनल में जगह बनाएंगे।’ उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की टीम अपने दूसरे खिताब की ओर बढ़ती नजर आ रही है, लेकिन गुरुवार को यहां टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी राह आसान नहीं होगी क्योंकि आरोन फिंच की टीम ने सही समय पर लय हासिल कर ली है। विश्व टी-20 2016 के पहले दौर में बाहर होने के बाद पाकिस्तान ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया है। बाबर आजम की अगुआई वाला 2009 का चैंपियन पाकिस्तान मौजूदा टूर्नामेंट की एकमात्र टीम है, जिसे अब तक शिकस्त का सामना नहीं करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच पिछली बार टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने माइक हसी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की थी। यूएई में हालांकि मौजूदा टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम दबाव में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और यहां की परिस्थितियों को लेकर सहज है।

No comments:

Post a Comment