Wednesday, November 10, 2021

सिर पर पेशाब किया... एक और क्रिकेटर ने लगाया यॉर्कशायर क्लब पर नस्लभेद का आरोप November 10, 2021 at 02:45AM

लंदनइंग्लैंड क्रिकेट और नस्लभेद का पुराना नाता है। समय-समय पर इस देश पर नस्लवाद के गंभीर आरोप लगते रहे हैं। अभी अजीम रफीक केस पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ था कि यॉर्कशायर क्लब के ही पुराने क्रिकेटर ने गंभीर खुलासे किए हैं, जो इस ऐतिहासिक क्लब की इमेज के लिए कतई अच्छा नहीं कहे जा सकते। कमरे से किया था सिर पर पेशाबतबस्सुम भाटी नामक क्लब के पूर्व क्रिकेटर की माने तो उनपर लगातार भद्दे कमेंट्स किए जाते थे। इतना ही नहीं भाटी को ये तक बताने में हिचक नहीं हुई कि एक गोरे क्रिकेटर ने अपने कमरे से उनके सिर पर पेशाब किया था। मैदान के भीतर-बाहर भेदभावअपने इंटरव्यू में तबस्सुम कहते हैं, 'यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब का अपने खिलाड़ियों के साथ व्यव्हार हमेशा से ही खराब रहा है। मैदान के भीतर और बाहर गैर इंग्लिश खिलाड़ियों से भेदभाव होता है। खराब फॉर्म में चल रहे गैर एशियाई खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलती थी, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिलता था। अजीम रफीक ने भी लगाए थे आरोपपाकिस्तानी मूल के अजीम रफीक ने बताया था कि एशियाई होने के कारण उन्हें कई तरह की नस्लवादी टिप्पणियों का शिकार होना पड़ा था। कानूनी फर्म स्क्वॉयर पैटन बॉग्स रफीक के आरोपों की जांच कर रही थी। रफीक ने अब यॉर्कशायर क्रिकेट के साथ समझौता कर लिया। हटन को देना पड़ा था इस्तीफा यार्कशायर के चेयरमैन रोजर हटन ने नस्लवाद के आरोपों के विवाद पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हटन ने अपने फैसले के लिए क्लब के इस मामले में माफी मांगने से इनकार करने और इन दावों को स्वीकार करने की अनिच्छा का हवाला दिया था। हटन 2020 में यार्कशायर बोर्ड से जुड़े थे। उन्होंने कहा था, ‘क्लब का सीनियर प्रबंधन और बोर्ड के कार्यकारी सदस्यों ने माफी मांगने और नस्लवाद की बात स्वीकारने की लगातार अनिच्छा दिखाई है।

No comments:

Post a Comment