Saturday, November 6, 2021

गप्टिल, विलियमसन और सैंटनर .. अगर राशिद ने फांस लिया तो भारत सेमीफाइनल में November 06, 2021 at 01:51AM

नई दिल्ली केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड और मोहम्मद की नबी की अगुआई वाली अफगानिस्तान (NZ vs AFG T20 World Cup 2021) की टीम रविवार को टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 में आमने सामने होंगी। यह मुकाबला अफगानिस्तान के स्पिनर्स और कीवी बैटर्स के बीच देखा जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम की नजरें भी इस मुकाबले पर होंगी। टीम इंडिया के फैंस अफगानिस्तान की जीत की दुआ करेंगे, क्योंकि यदि अफगान टीम न्यूजीलैड को हराने में सफल रहती है तो इसका फायदा भारतीय टीम को होगा। अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया अपना आखिरी लीग मैच नामीबिया से जीतकर अंतिम 4 का टिकट कटा लेगी। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ कर रहे संघर्ष कीवी टीम के बल्लेबाज मौजूदा विश्व कप में अभी तक स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। ऐसे में वर्ल्ड क्लास (Rashid Khan) और मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) न्यूजीलैंड के बैटर पर हावी हो सकते हैं। न्यूजीलैंड के पास गप्टिल और केन विलियमसन के रूप में दो अनुभवी बैटर हैं जो स्पिनर्स को अच्छा खेलते हैं, यदि अफगानी स्पिनर्स इन दोनों को जल्दी पवेलियन भेज देते हैं तो फिर अफगानिस्तान की टीम कीवियो को सस्ते में ढेर कर सकती है। हालांकि अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान का पूरी तरह फिट होना बेहद जरूरी है। यदि यह दोनों स्पिनर्स लय में आ गए तो फिर कीवी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी। दूसरी ओर अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को कीवी टीम के स्पिनर मिशेल सैंटनर से सावधान रहना होगा। सैंटनर की फिरकी का जादू अभी इस टी20 विश्व कप में नहीं चला है। लेकिन वह ऐसे स्पिनर हैं जो अपने दिन अकेले किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस करने का माद्दा रखते हैं। ...तो इसलिए रहेगा स्पिनर्स का बोलबाला दूसरी ओर अफगानिस्तान के लिए प्लस प्वाइंट यह है कि यह मुकाबला अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में दोपहर में खेला जाएगा। विकेट सूखा होगा, इसलिए स्पिनर्स का यहां बोलबाला रहेगा। करोड़ों हिन्दुस्तानी यह दुआ करेंगे कि इस मैच में राशिद और मुजीब की फिरकी कमाल दिखाए और अफगान टीम कीवियों के खिलाफ जीत दर्ज करे। मुजीब ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 5 विकेट चटकाए मौजूदा टूर्नामेंट की बात करें तो राशिद खान ने 7 वहीं मुजीब ने अभी तक कुल 6 विकेट चटकाए हैं। स्कॉटलैंड के खिलाफ मुजीब ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 20 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। टी20 विश्व कप में डेब्यू करते हुए 5 विकेट लेने वाले मुजीब दुनिया के इकलौते गेंदबाज बने। गप्टिल ने खेली थी 93 रन की पारी न्यूजीलैंड की ओर से इस टी20 विश्व कप में ओपनर मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 93 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है। कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson), डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिशेल को भी बड़ी पारी का इंतजार है। कीवी टीम की ओर से गप्टिल सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। गप्टिल ने 4 पारियों में 148 रन बनाए हैं। विलियमसन 4 पारियों में सिर्फ 86 रन ही जुटा सके हैं। क्या कहता है समीकरण टीम इंडिया को अपना रन रेट अफगानिस्तान से बेहतर करने के लिए स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबला 7.1 ओवर के अंदर जीतना था और टीम कोहली एंड कंपनी 6.3 ओवर में यह मैच जीतने में सफल रही। अब टीम इंडिया को अपने आखिरी मैच में नामीबिया के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। अगर ऐसा होता है तो भारत के 6 अंक होंगे। इस स्थिति में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। भारत को दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराए। अगर आफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है तो भारत अंतिम चार में क्वालिफाई कर सकता है। टीमें : न्यूजीलैंड केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, टिम सीफर्ट, ईश सोढी, टिम साउदी। अफगानिस्तान राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, उस्मान गनी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, हशमतुल्ला शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नवीन-उल-हक, हामिद हसन, फरीद अहमद।

No comments:

Post a Comment