Saturday, November 6, 2021

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें स्टेडियम पहुंचीं, थोड़ी देर में होगा टॉस November 06, 2021 at 02:37AM

शारजाह इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है। आज उसका सामना साउथ अफ्रीका से हो रहा है। ऐसे में इंग्लिश टीम इस मैच में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर खुद को मजबूत करना चाहेगी। दोनों टीमें मैदान में पहुंच चुकी हैं। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। दोनों टीमों का ग्रुप-ए में यह आखिरी लीग मुकाबला होगा। इंग्लैंड ने अब तब अपने चारों मुकाबले जीते हैं और +3.183 के नेट रन रेट के कारण उनका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। साउथ अफीका भले ही लगातार तीन मैच जीतने में सफल रहा हो लेकिन टीम का अभियान प्रभावशाली नहीं रहा है। वे ऑस्ट्रेलिया जैसे बेहतर टीम के खिलाफ दबाव में बिखर गए और तेंबा बाउमा की टीम इंग्लैंड के खिलाफ कोताही बरतने की गलती नहीं कर सकती। संभावित प्लेइंग XIसाउथ अफ्रीका क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डर डुसेन, तेंबा बाउमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिच नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी इंग्लैंड जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, इयोन मॉर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड पिच का हाल शारजाह की पिच पर पहले राउंड में खेले गए मैच में नीदरलैंड्स की टीम 44 रन पर सिमटी है तो सुपर-12 में अफगानिस्तान ने 190 रन भी बनाए हैं। यहां टॉस की भूमिका कोई खास नहीं देखी जा रही है।

No comments:

Post a Comment