Saturday, November 6, 2021

VIDEO: क्या गेल ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया? मिला गार्ड ऑफ ऑनर, उठे सवाल November 06, 2021 at 05:29AM

नई दिल्ली वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल (Chris Gayle) ने क्या क्रिकेट को छोड़ दिया है? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 चरण के ग्रुप 1 मुकाबले में 15 रन बनाने के बाद जिस तरह से गेल ने पवेलियन की ओर जाते हुए बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन किया, उससे सवाल उठने लगे हैं कि क्या गेल का यह आखिरी इंटरनैशनल मैच था? हालांकि इसको लेकर अभी गेल की ओर से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। गेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मौजूदा टी20 विश्व कप में गेल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वह इस टूर्नामेंट में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। विंडीज टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई। अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में विंडीज को ऑस्ट्रेलिया (AUS vs WI T20 World Cup) के खिलाफ आखिरी मुकाबले में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। आंद्रे रसल और ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) बाएं हाथ के बल्लेबाज गेल को बाउंड्री लाइन पर गले लगाते हुए देखा गया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर इसके अलावा गेल और ड्वेन ब्रावो को मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर () दिया। ब्रावो (Dwayne Bravo) पहले ही घोषणा कर चुके थे कि वयह उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। लेकिन गेल की ओर से कोई संकेत नहीं दिए गए हैं। टी20 क्रिकेट का 1045वां छक्का लगाया यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर गेल ने इस दौरान टी20 क्रिकेट में 1045वां छक्का लगाया। गेल की पारी का अंत पेसर पैट कमिंस ने किया। 42 वर्षीय गेल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा जता चुके हैं। कॉमेंट्री बॉक्स से कॉमेंटेटर इयान बिशप और डेरेन सैमी भी गेल की तारीफों पूल बांधते हुए नजर आए जब वह पवेलियन की ओर जा रहे थे। गेल का इंटरनैशनल क्रिकेट करियर 1999 में इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले गेल ने 79 टी20 इंटरनैशनल मैचों में कुल 1899 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 28.11 रही है जबकि स्ट्राइक रेट 137. 31 रहा है। गेल ने 103 टेस्ट मैचों में 7214 रन बनाए हैं जबकि 301 वनडे इंटरनैशनल मैचों में उनके नाम 10480 रन दर्ज है।

No comments:

Post a Comment