Wednesday, October 27, 2021

Video: पहले ही ओवर में झटके 3 विकेट, इस गेंदबाज की अजूबा बोलिंग पर ICC भी हैरान October 27, 2021 at 06:21AM

अबू धाबीबाएं हाथ के तेज गेंदबाज रुबेन ट्रंपलमैन के पहले ओवर में तीन झटकों से बैकफुट पर आया स्कॉटलैंड आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में बुधवार को नामीबिया के खिलाफ आठ विकेट पर 109 रन ही बना सका। छठा मैच खेल रहे ट्रंपलमैन ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेन फ्राइलिंक ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 10 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इस तरह ऐसा पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में हुआ, जब किसी गेंदबाज ने मैच के पहले ही ओवर में 3 विकेट झटक डाले। 23 वर्ष के ट्रंप से पहले श्रीलंका के एंजिलो मैथ्यूज ने टी-20 वर्ल्ड कप 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी (मैच की दूसरी पारी) के पहले ही ओवर में 1 रन देकर 3 विकेट झटके थे। खैर, ट्रंप की इस गेंदबाजी को आईसीसी ने भी टी-20 वर्ल्ड कप के किसी मैच का सबसे सनसनीखेज ओवर बताया है। नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरासमस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और ट्रंपलमैन ने पहले ओवर में ही तीन विकेट चटकाकर इस फैसला को सही साबित किया। जॉर्ज मुन्से (0) ट्रंपलमैन की मैच की पहली ही गेंद को विकेटों पर खेल गए जबकि तीसरी गेंद पर कैलम मैकलियोड (0) ने विकेटकीपर जेन ग्रीन के हाथों कैच थमाया। ट्रंपलमैन ने अगली गेंद पर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे और कार्यवाहक कप्तान रिची बेरिंगटन (0) को पगबाधा करके स्कॉटलैंड का स्कोर तीन विकेट पर दो रन किया। इस तरह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह सिर्फ दूसरा मौका है जब किसी गेंदबाज ने पहले ओवर में ही तीन विकेट चटकाए हैं। नामीबिया के गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इससे लगता है कि स्कॉटलैंड की पारी में सिर्फ सात चौके और दो छक्के लगे। स्कॉटलैंड का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे माइकल लीस्क 44 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उनके अलावा क्रिस ग्रीव्स (25) और सलामी बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस (19) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए।

No comments:

Post a Comment