Wednesday, October 27, 2021

अजिंक्य रहाणे की टीम के 4 खिलाड़ी कोरोना के शिकार, इस टूर्नामेंट में लेना था हिस्सा October 27, 2021 at 04:18AM

मुंबई में हिस्सा लेने वाली मुंबई टीम के 4 खिलाड़ी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस कारण टूर्नामेंट में भाग लेने से कुछ घंटे पहले ही उनको टीम से बाहर बैठना पड़ा। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई टीम को सुबह गुवाहाटी पहुंचना था उसे पहले ही एयरपोर्ट पर , प्रशांत सोलंकी, शम्स मुलानी और साईराज पाटिल टेस्ट के दौरान कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। उन सभी पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियों को घर भेज दिया गया और सात दिनों के लिए आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) जल्द ही उनकी जगह दूसरे खिलाड़ियों को भेजने की घोषणा करेगा। इस बारे में सूत्रों ने कहा- सीनियर टीम के चार खिलाड़ियों ने सकारात्मक परीक्षण किया है। वे शम्स मुलानी, साईराज पाटिल, प्रशांत सोलंकी और सरफराज खान हैं। यह भी पता चला है कि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने चार कोविड-19 संक्रमित खिलाड़ियों को रिप्लेस करने के लिए चुनाव कर लिया है और उनके नामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। सूत्र का कहना है कहा, 'हम रैपिड आरटी-पीसीआर जांच कर रहे हैं, जिसकी रिपोर्ट जल्द आ जाएगी और उसके बाद रिप्लेसमेंट के लिए चुने गए खिलाड़ी टीम से जुड़ जाएंगे। हम टीम के अन्य सदस्यों का आरटी-पीसीआर परीक्षण भी कर रहे हैं।' एलीट ग्रुप बी में जगह बनाने वाली मुंबई घरेलू टी20 टूर्नामेंट के अपने लीग मैच 4 नवंबर से गुवाहाटी में खेलेगी। वह अपने अभियान की शुरुआत कर्नाटक के खिलाफ करेगी।

No comments:

Post a Comment