Wednesday, October 27, 2021

SCO vs NAM World T20: स्कॉटलैंड और नामीबिया में भिड़ंत, देखें अपडेट्स और स्कोर October 27, 2021 at 02:35AM

अबू धाबीस्कॉटलैंड की टीम सोमवार को अफगानिस्तान से बुरी तरह हारी है। अब आज उसका मुकाबला 'फाइटर' नामीबिया से है। क्वॉलिफायर्स में दो बेहतरीन जीत से सुपर-12 में एंट्री करने वाली नामीबिया की टीम अपने विजय अभियान को इस मैच में भी जारी रखना चाहेगी। मैच में नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया है। जोरदार फॉर्म में है नामीबियानामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस और उनके साथी वर्ल्ड क्रिकेट के लिए भले ही अनजान हैं लेकिन उन्होंने नीदरलैंड्स पर 6 विकेट और आयरलैंड पर आठ विकेट से जीत दर्ज की है। नामीबिया अगर स्कॉटलैंड के खिलाफ जीतता है तो उसका अफगानिस्तान, भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैचों के लिए मनोबल बढ़ेगा। उठाना चाहेंगे फायदास्कॉटलैंड ने क्वॉलिफायर्स में 3 जीत के साथ सुपर-12 में जगह बनाई। हालांकि, पहले मैच में ही उसे अफगानिस्तान से 130 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इससे उसके खिलाड़ियों का मनोबल थोड़ा कमजोर हुआ है और नामीबिया इसका फायदा उठाने की कोशिश करेगा। काइल कोएत्जर की अगुआई वाली स्कॉटलैंड की टीम 191 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए 10.2 ओवर्स में 60 रन पर ढेर हो गई थी। उनके लिए इतनी जल्दी इस हार से उबरना चुनौती होगी। नामीबिया ने पिछले दो मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी बल्लेबाजी की है। उसकी तरफ से कप्तान गेरहार्ड और ऑलराउंडर डेविड वीस ने अधिकतर रन बनाए हैं। वीज ने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। गेंदबाजी में उसका दारोमदार हालांकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जान फ्रीलिंक पर टिका रहेगा जिन्होंने अब तक पांच विकेट लिए हैं। स्कॉटलैंड को अगर अफगानिस्तान से मिली हार से उबरना है तो रिची बैरिंगटन, जार्ज मुन्से और मैथ्यू क्रास को बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। गेंदबाजों में जोश डेवी सबसे सफल रहे हैं। उन्होंने अब तक 4 मैचों में 9 विकेट लिए हैं। संभावित प्लेइंग XIनामीबिया: गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), स्टीफन बार्ड, कार्ल बर्केनस्टॉक, मिखाउ डुप्रीज, जान फ्रीलिंक, जेन ग्रीन, बर्नार्ड शोल्ट्ज, बेन शिकोंगो, जेजे स्मिट, माइकल वान लिंगेन, डेविड वीस। स्कॉटलैंड: काइल कोएत्जर (कप्तान), रिची बैरिंगटन, डायलन बज, मैथ्यू क्रॉस, जोश डेवी, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलाउड, जॉर्ज मंसी, मार्क वाट, ब्रैडली व्हील। आमना- सामना
  • कुल मैच: 2
  • स्कॉटलैंड जीता : 0
  • नामीबिया जीता: 2
नंबर्स गेम29 मैच जीते हैं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने अबू धाबी में। 24 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीमों को यहां हार मिली है पिच और मौसमये मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होगा। विकेट बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए बेहतर है। हालांकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रह सकती है। शाम को मैच के समय तक तापमान 30 डिग्री तक जा सकता है। बारिश की कोई आशंका नहीं है।

No comments:

Post a Comment