Tuesday, October 26, 2021

वकार की 'सबसे खराब और खतरनाक बात' पर भड़के हर्षा भोगले, बोले माफी मांगेंगे October 26, 2021 at 03:39AM

नई दिल्ली ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान की भारत पर जीत के बाद खेल का आकलन करते-करते अलग ही बात करने लग गए। मैच के दौरान ड्रिंक्‍स ब्रेक के वक्‍त रिजवान मैदान पर ही नमाज पढ़ी। इसे सारी दुनिया ने देखा। इसमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल रहे वकार भी शामिल थे। वकार ने लेकिन इस पर जो कहा उसे लेकर कई लोगों को निराशा हुई। मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले भी निराश दिखे। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह माफी मांगेंगे। वकार इस बात से खुश थे कि रिजवान ने 'हिंदुओं के बीच नमाज पढ़ी। उन्होंने कहा, सबसे अच्‍छी बात जो रिजवान ने की कि उसने माशाअल्‍लाह... उसने ग्राउंड में खड़े होकर नमाज पढ़ी जो कि हिंदुओं के बीच में खड़े होके... तो वह बहुत स्‍पेशल था। मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले भी वकार यूनिस के इस बयान से बहुत निराश नजर आए। उन्होंने लिखा, 'वकार युनिस के कद के इनसान का यह कहना कि रिजवान को हिंदुओं के सामने नमाज पढ़ते देखना उसके लिए बहुत खास था, मेरे लिए जिंदगी की सबसे निराशाजनक बातों में से एक है। हममें से काफी लोग इन बातों पर तवज्जो नहीं देते और खेल की बातें करते हैं और इस की बातें सुनना बहुत परेशान करने वाला है।' पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत से 12 मैच जीतने के बाद रविवार को पहली बार जीत हासिल की। उसने भारत को 10 विकेट से हराया। पाकिस्तानी मीडिया पर वकार के इस बयान के बाद उनकी भारत में काफी आलोचना हो रही है। भोगले ने आगे कहा, 'मुझे सही मायनों में उम्मीद है कि पाकिस्तान में खेल को सही मायनों में प्यार करने वाले लोग होंगे और वे इस बयान के खतरे को महसूस कर रहे हों। वे भी मेरी इस निराशा में शामिल होंगे। मेरे जैसे खेल प्रेमियों के लिए यह लोगों को यह बताना और समझाना बहुत मुश्किल होगा कि यह सिर्फ एक खेल है, एक क्रिकेट मैच है।' वरिष्ठ कॉमेंटेटर ने आगे कहा, 'आप सोचते हैं कि क्रिकेटर खेल के राजदूत हैं। वे थोड़ा अधिक जिम्मेदारी से बात करेंगे। मुझे यकीन है वकार जल्द ही इस बयान के लिए माफी मांगेंगे। हमें क्रिकेट की दुनिया को एकजुट करना है न कि उसे धर्म के आधार पर बांटना है।'

No comments:

Post a Comment