Tuesday, October 26, 2021

देखें: '5 मिनट में मेरी अंग्रेजी खत्म हो जाएगी भाई', अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी का मजेदार वीडियो October 26, 2021 at 02:37AM

शारजाह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान ने स्कॉटलैंड के खिलाफ टीम की शानदार जीत के बाद अपना ही मजाक उड़ाया। सोमवार को अफगानिस्तान ने शारजाह में टी20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में स्कॉटलैंड को 130 रन से हराया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने न सिर्फ इसे सबसे मुश्किल काम बताया बल्कि अपनी इंग्लिश का भी मजाक उड़ाया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए बैठते हुए उन्होंने कहा, 'सबसे मुश्किल काम है यह।' इसके बाद उन्होंने एक और सवाल पूछा जिसके जवाब के बाद उन्होंने ऐसी बात कही जिसे सुनकर समझने वालेअपनी हंसी नहीं रोक पाए। नबी ने पूछा, 'कितने सवाल हैं? पांच मिनट में मेरी इंग्लिश खत्म हो जाएगी भाई।' इससे पहले, नबी अफगानिस्तान के राष्ट्रगान के समय भावुक हो गए थे और अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख पाए थे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले राशिद खान ने कप्तानी से यह कहकर इस्तीफा दे दिया था कि टीम चुनने में उनकी राय को तवज्जो नहीं दी गई। इसके बाद नबी को कप्तान बनाया गया। वह पहले भी अफगानिस्तान टीम की कमान संभाल चुके हैं। अफगानिस्तान ने नजीबुल्लाह जादरान के 34 गेंद में 59 रन और हजरतुल्लाह जजई के 30 गेंद पर 44 रन और रहमानुल्लाह गुरबाज के 37 गेंद पर 46 रन की बदौलत 4 विकेट पर 190 रन बनाए। इसके बाद उसने स्कॉटलैंड को 10.0 ओवर में 60 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। मुजीब उर रहमान ने टी20 वर्ल्ड कप डेब्यू पर पांच विकेट लिए। उन्होंने सिर्फ 20 रन दिए। वहीं राशिद खान ने 9 रन देकर चार विकेट लिए। अफगानिस्तान का अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को पाकिस्तान से है।

No comments:

Post a Comment