Tuesday, October 26, 2021

क्विंटन डिकॉक ने किया घुटने के बल बैठने से इनकार, दक्षिण अफ्रीकी टीम ने किया बाहर! October 26, 2021 at 02:20AM

दुबई धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक वर्ल्ड टी-20 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। अब पूरे मामले को घुटने के बल बैठकर नस्लवाद के खिलाफ समर्थन जताने से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप मैचों से पहले नस्लवाद के खिलाफ मुहिम में शामिल होने को कहा है। मगर टीम के पूर्व कप्तान डिकॉक ने व्यक्तिगत निर्णय लेते हुए ऐसा करने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्हें एकादश में भी जगह नहीं दी गई। डिकॉक की जगह हेनरिक क्लासेन बतौर विकेटकीपर मैच खेल रहे हैं। जबकि रीज हेंड्रिक्स को ओपनर के तौर पर शामिल किया गया। सीएसए ने सोमवार की शाम सर्वसम्मति से इस पर रजामंदी जताई कि दक्षिण अफ्रीका के सभी खिलाड़ी बाकी मैचों की शुरूआत से पहले घुटने के बल बैठेंगे। बोर्ड ने कहा, 'सभी संबंधित मसलों पर गौर करने के बाद बोर्ड का यह मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के इतिहास को देखते हुए नस्लवाद के खिलाफ एकजुट और लगातार विरोध प्रदर्शन जरूरी है।' इससे पहले भारतीय टीम ने भी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को पहले मैच से पूर्व ' ब्लैक लाइव्स मैटर' वैश्विक मुहिम के तहत घुटने के बल बैठकर नस्लवाद का विरोध किया था।

No comments:

Post a Comment