Monday, October 25, 2021

शमी हम शर्मिंदा हैं.... आज वही गाली दे रहें हैं जो तब ताली बजा रहे थे October 25, 2021 at 02:31AM

नई दिल्ली गद्दार, पाकिस्तानी, पाकिस्तान जा तू, संन्यास ले ले.... किसी भारतीय खिलाड़ी को ये ताने और भद्दी गालियां सिर्फ इसलिए सुनने को मिल रहे हैं क्योंकि उसका नाम 'मोहम्मद शमी' है। ये समझ से परे है। वर्ल्ड टी-20 में पाकिस्तान के खिलाफ जिस टीम इंडिया को हार मिली उसमें 11 खिलाड़ी थे। क्रिकेट एक टीम गेम है और हार सामूहिक। ऐसे में किसी एक खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर टारगेट करना हमारी मानसिक गंदगी ही बताता है। तब गाली देने वालों ने ही बजाई थी ताली अभी कुछ ही दिनों पहले की बात है जब लॉर्ड्स पर अंग्रेजों के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में शमी ने गेंद और फिर बल्ले के साथ धमाल मचाया था। इंग्लैंड को घुटने पर ला दिया था। ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोकने वाले शमी ने न सिर्फ भारत को हार के मुंह से निकाला था बल्कि फिर जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर ऐतिहासिक जीत भी दिलाई थी। शायद तब इन्हीं नफरती ट्रोल्स ने शमी के सजदे में सिर झुकाया होगा। क्रिकेट जगत शमी के साथ खड़ा शमी को निशाना बनाने वालों पर पूरा क्रिकेट जगत एकसाथ खड़ा हुआ है। सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग से लेकर पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इरफान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ' मैं भी उस मैदान पर #IndvsPak की लड़ाई का हिस्सा था जहां हम हार गए लेकिन पाकिस्तान जाने के लिए कभी नहीं कहा गया! मैं कुछ साल पहले की बात कर रहा हूं। इस मूर्खतापूर्ण बात को रोकने की जरूरत है।' भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि मोहम्मद शमी को ऑनलाइन निशाना बनाया जाना हैरान करने वाला है और वह पूरी तरह शमी के साथ हैं। मोहम्मद शमी आप भारतीय क्रिकेट के वह कोहिनूर हीरा हैं, जो अपनी चमक से सदैव देश को खेल जगत में चमकाते रहेंहे। एक मैच हारने पर कुछ लोगों की ओछी प्रतिक्रियाएं नजरअंदाज करें।

No comments:

Post a Comment