Monday, October 25, 2021

कभी ये 5 टीम भी खेलती थी IPL, अब इतिहास में दफन हुई ये फ्रैंचाइजियां October 25, 2021 at 06:58AM

दुबई आईपीएल के अगले सीजन से 8 की बजाय 10 टीमों की टक्कर देखने को मिलेगी। बीसीसीआई ने सोमवार को दो नई टीमों का ऐलान कर दिया है। संजीव गोयनका के मालिकाना हक वाले आरपीएसजी ग्रुप ने सर्वाधिक 7 हजार करोड़ की बोली लगाकर लखनऊ फ्रैंचाइजी अपने नाम की। दूसरी टीम अहमदाबाद की है, जिसे सीवीसी कैपिटल्स ग्रुप ने 5,166 करोड़ रुपये में खरीदी है। क्या आप जानते हैं इन पांच टीम का नाम इसके पहले डेक्कन चार्जर्स, कोच्ची टस्कर्स केरल, पुणे वॉरियर्स इंडिया, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और गुजरात लायंस जैसी फ्रैंचाइजी भी इक्का-दुक्का सीजन में नजर आ चुकीं हैं। मगर अलग-अलग कारणों के चलते बाद में गायब भी हो गई। इनमें से सिर्फ डेक्कन चार्जर्स टीम का मालिकाना हक बदला है, उस टीम को अब सनराइजर्स हैदराबाद के नाम से पहचाना जाता है। फाइनल तक पहुंची थी RPSराइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (RPS) और गुजरात लायंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का बैन लगने के बाद अस्तित्व में आई थी। दिलचस्प है कि आईपीएल का दूसरा सीजन डेक्कन चार्जर्स ने जीता था जबकि राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स धोनी की कप्तानी में फाइनल तक जरूर पहुंची, लेकिन खिताब मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया था। भारतीय बोर्ड की छप्परफाड़ कमाई बीसीसीआई को 2022 से आईपीएल में हिस्सा लेने वाली दो नई टीमों से 10,000 करोड़ रुपये के आसपास मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उसे 12,690 करोड़ रुपये की कमाई हुई। इससे पहले 2016 व 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का स्वामित्व गोयनका के पास था। फ्रैंचाइजी को खरीदने की दौड़ में पिछड़ने वाली बड़ी कंपनियों में गौतम अडानी का अडानी समूह शामिल है जिसने लगभग पांच हजार करोड़ रुपये की बोली लगाई थी।

No comments:

Post a Comment