Friday, October 22, 2021

भारत और इंग्लैंड, अगले साल पूरा करेंगे अधूरा हिसाब- ECB ने बताया कब होगा मुकाबला October 22, 2021 at 02:26AM

लंदन इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच अगले साल जुलाई में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इस साल अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे था। सीरीज के आखिरी मैच से पहले भारतीय खेमे में कोविड-19 की घटनाएं सामने आने के बाद इस मैच को स्थगित कर दिया गया था। इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि भारत और इंग्लैंड पुरुष टीम के बीच सीरीज का आखिरी मैच जुलाई 2022 में खेला जाएगा। जब पांचवें मैच को स्थगित किया गया तो भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे थी। अब खबर आई है कि पटौदी सीरीज का आखिरी मैच अगले साल 1 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा। पहले इस बात को लेकर भी दुविधा थी कि वह क्या वह वन ऑफ टेस्ट होगा या फिर इसी सीरीज का हिस्सा होगा। लेकिन इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच हुए समझौते के बाद यह साफ हो गया है कि यह सीरीज का हिस्सा होगा।

No comments:

Post a Comment