Friday, October 22, 2021

IPL 2022: सिर्फ इतने ही खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी टीमें, नई फ्रेंचाइजियों को मिलेगी 'छूट' October 22, 2021 at 06:08AM

नई दिल्ली अगले साल यानी 2022 में इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन होने वाला है। कई खिलाड़ी इधर से उधर हो सकते हैं। कई कप्तान बदल सकते हैं। हो सकता है आपकी पसंदीदा टीम भी बदल जाए। खिलाड़ियों की मंडी दोबारा सजने वाली है। दो नई टीम भी आने वाली है। ऐसे में कोई फ्रेंचाइजी कितने खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएगी, ये सवाल भी आम हो चला है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की नई गाइडलाइंस के इंतजार के बीच प्लेयर्स के रिटेंशन पर नई जानकारी सामने आ रही है। कितने खिलाड़ी हो सकते हैं रिटेनहमारे सहयोगी क्रिकबज के रिपोर्ट की माने तो अगले साल नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी कुल चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। इस पर सारी टीमें सहमत भी बताई जा रही हैं। चार में से तीन खिलाड़ी भारतीय हो सकते हैं जबकि अधिक से अधिक सिर्फ दो विदेशी खिलाड़ी ही टीमें बरकरार रख सकती हैं। इतना ही नहीं दो से ज्यादा अनकैप्ड प्लेयर्स भी रिटेन नहीं किए जा सकते। नीलामी में ज्यादा रकम खर्च करने का मौकाफ्रेंचाइजियों को नीलामी में खिलाड़ियों की खरीद के लिए मिलने वाली रकम (ऑक्शन पर्स) को भी 90 करोड़ रुपये किया जा सकता है, जो पहले 85 करोड़ था। ऑक्शन पर्स अगले साल 95 और फिर 100 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का भी प्रस्ताव है। यदि कोई फ्रेंचाइजी चारों खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो नियमों के मुताबिक उन्हें अपने पर्स का 40-45 फीसदी हिस्सा खर्च करना होगा। किसी भी खिलाड़ी को रिटेन करने का विकल्प नहीं चुनने वाली फ्रेंचाइजी से 36-40 करोड़ रुपये कम। नई टीमों के लिए खास सुविधाएंअगले साल से आईपीएल में टीमों की संख्या आठ से बढ़कर 10 होने जा रहीं हैं। ऐसे में दो नई टीमों को कुछ खास छूट, कुछ सुविधाएं भी मिलनी तय है। खबर है कि दोनों नई फ्रेंचाइजी नीलामी के बाहर से भी दो-तीन खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल कर सकती हैं, लेकिन सहमति के बाद ही ऐसा तब संभव होगा जब बड़े भारतीय नाम उपलब्ध न हो। जल्द होगा दो नए टीमों का ऐलान बीसीसीआई ने नई आईपीएल टीमों के लिए टेंडर दस्तावेज खरीदने की समय सीमा 20 अक्टूबर तक 10 दिन के लिए बढ़ा दी थी और विश्वस्त सूत्रों के अनुसार दो नई फ्रेंचाइजी में प्रत्येक की कीमत 3500 करोड़ रुपये से कम की नहीं होगी। बीसीसीआई की योजना 2022 आईपीएल चरण में दो और टीमों को जोड़ने की है और इनके अहमदाबाद, लखनऊ और पुणे से होने की उम्मीद है। बीसीसीआई कम से कम 7000 करोड़ रुपये की कमाई करने की उम्मीद कर रहा है, हालांकि प्रत्येक टीम का आधार मूल्य 2000 करोड़ रुपये रखा गया है।

No comments:

Post a Comment