Friday, October 22, 2021

नीदरलैंड ने बनाया टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा न्यूनतम स्कोर, श्रीलंका के आगे 44 रन पर ढेर October 22, 2021 at 05:42AM

नई दिल्ली अपने गेंदबाजों के बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने 2021 (ICC ) ग्रुप ए के 12वें मैच में नीदरलैंड (SL vs NED T20 World Cup) को 44 रन पर ढेर कर दिया। यह आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में किसी टीम की ओर से बनाया गया दूसरा सबसे कम स्कोर है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में श्रीलंका ने टॉस जीतकर नीदरलैंड को पहले बैटिंग का न्योता दिया। नीदरलैंड ( in t20 world cup) की टीम महज 10 ओवर में 44 रन पर ढेर हो गई। उसके 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। नीदरलैंड की ओर से कोलिन एकरमैन ने सबसे अधिक 11 रन बनाए कोलिन एकरमैन (Colin Ackermann) नीदरलैंड की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे जिन्होंने 9 गेंदों पर एक छक्के और एक चौके की मदद से 11 रन बनाए। पुरुष टी20 विश्व कप में सबसे कम टोटल का स्कोर भी नीदरलैंड के ही नाम है जिसने 2014 में बांग्लादेश के चटग्राम में श्रीलंका के खिलाफ 39 रन बनाए थे। यानी क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के वर्ल्ड कप में सबसे कम स्कोर बनाने के मामले में पहले और दूसरे नंबर पर नीदरलैंड की टीम है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है जिसने 2014 में चटग्राम में श्रीलंका के खिलाफ 60 रन बनाए थे। साल 2010 के टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड की टीम विंडीज के खिलाफ 68 रन पर ढेर हो गई थी वहीं पांचवें नंबर पर हांगकांग की टीम है जिसे 2014 मतें नेपाल ने 69 रन पर समेट दिया था। श्रीलंका की ओर से लाहिरू और हसारंगा ने 3-3 विकेट झटके मैच की बात करें तो श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा और वानिंदू हसारंगा ने 3-3 विकेट लिए वहीं एम थिकसाना ने दो विकेट चटकाए। एक विकेट चमीरा के खाते में गया। नीदरलैंड नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए नीदरलैंड को पहला झटका 3 के कुल स्कोर पर लगाा। उसकी टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली। नीदरलैंड की ओर से कप्तान स्कॉट एडवडर्स ने 8 रन का योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment