Monday, October 18, 2021

कभी अमेजॉन डिलीवरी बॉय थे क्रिस ग्रीव्स, अब वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की बैंड बजा दी October 18, 2021 at 03:12AM

अल अमेरात (ओमान) ने क्वालिफायर मैच के पहले दिन ही बांग्लादेश को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। रविवार को खेले गए ग्रुप बी के दूसरे मैच में स्कॉटलैंड को मिली छह रन की जीत में क्रिस ग्रीव्स ने अहम भूमिका अदा की थी। इस मैच से पहले भले ही किसी ने ऑलराउंडर क्रिस ग्रीव्स का नाम नहीं सुना हो, लेकिन अब पूरी दुनिया के लिए वह एक मिसाल बन चुके हैं। बल्ले से 28 गेंद में 45 रन ठोकने के बाद गेंदबाजी में दो विकेट चकटाने वाले यह हरफनमौला खिलाड़ी कभी अमेजॉन का डिलीवरी बॉय था। इसका खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि आयरलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर ने किया। 31 साल के ग्रीव्स ने इस माह की शुरुआत में ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। नेट्स में प्रैक्टिस सेशन के दौरा उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मैट प्रायर को प्रभावित किया। साथ ही यूके में बतौर प्रोफेशनल क्रिकेटर खेलने की इच्छा भी जाहिर कर दी। जिसके बाद उन्होंने डरहम काउंट्री जॉइन की। पावरप्ले में बांग्लादेश दो विकेट पर 25 रन तक ही बन पाए थे। बांग्लादेश के दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी रहीम और शाकिब ने पारी संवारने का बीड़ा उठाया। इन दोनों ने 47 रन की साझेदारी की लेकिन इसके लिए 46 गेंदें खर्च की जिससे टीम पर दबाव बढ़ा। ग्रीव्स ने गेंद थामते ही कमाल दिखाया और इन दोनों को आउट करके बांग्लादेश को बैकफुट पर भेज दिया। ग्रीव्स की पहली गेंद पर कैलम मैकलॉयड ने दौड़ लगाकर शाकिब का खूबसूरत कैच लपका। इस लेग स्पिनर ने अगले ओवर में रहीम को गुगली पर बोल्ड किया। उन्हें अफीफ हुसैन (12 गेंदों पर 18) का विकेट भी मिल जाता लेकिन माइकल क्रास ने उनका कैच छोड़ दिया। स्कॉटलैंड ने 9 विकेट पर 140 रन बनाए थे इससे पहले अपना दूसरा मैच खेल रहे क्रिस ग्रीव्स की तूफानी पारी से स्कॉटलैंड ने बीच में आठ रन के अंदर पांच विकेट गंवाने के मुश्किल दौर से उबरकर 9 विकेट पर 140 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।

No comments:

Post a Comment