Monday, October 18, 2021

आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर ने ली डबल हैट्रिक, बनाए वर्ल्ड World T20 में कई रेकॉर्ड October 18, 2021 at 01:17AM

अबुधाबी आयरलैंड के गेंदबाज कर्टिस कैम्फर ने टी-20 वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है। सोमवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने चार गेंद पर चार विकेट लेकर कमाल कर दिया। वह आयरलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक बनाने वाले पहले गेंदबाज हैं। अंतरराष्ट्रीय टी20 में लगातार चार विकेट लेने वाले वह तीसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और अफगानिस्तान के राशिद खान भी इस लिस्ट में शामिल हैं। राशिद ने आयरलैंड के खिलाफ 2019 में और मलिंगा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2019 में ही यह लगातार चार विकेट लिए थे। वहीं अगर टी20 वर्ल्ड कप में हैटट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की बात करें उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने बांग्लादेश के खिलाफ यह कारनामा किया था। आइए जानते हैं आयरलैंड के इस दाएं हाथ के इस मीडियम पेसर ने कैसे रचा इतिहास। साउथ अफ्रीका के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके इस 22 साल के इस गेंदबाज ने कमाल का प्रदर्शन किया। यह नीदरलैंड्स की पारी का 10वां ओवर था। दूसरी गेंद पर कैम्फर ने कॉलिन एकरमैन को 11 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। यह थोड़ी सी शॉर्ट गेंद थी। लेग स्टंप के बाहर जा रही थी। कैम्फर की अपील को अंपायर ने नकार दिया। उन्होंने इसे नॉट आउट दिया। कैम्फर ने कप्तान को रिव्यू लेने के लिए मनाया। हालांकि जब रीप्ले में साफ हुआ गेंद बल्ले के किनारे से लग गई। ओवर की तीसरी गेंद कैम्फर की अगली गेंद नीदरलैंड्स के बड़े बल्लेबाज रेयान टेन देस्काते को थी। गेंद टप्पा खाने के बाद अंदर आई और उनके पैड से टकराई। डेस्काते ने पिछले महीने काउंटी क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। उनकी फॉर्म अच्छी नहीं चल रही थी। वह पहली ही गेंद पर LBW होकर पविलियन लौट गए। ओवर की चौथी गेंदकैम्पर की गेंद पर एक बार फिर नीदरलैंड्स का बल्लेबाज लड़खड़ाया। गेंद अगले पैड से टकराई। इस बार भी अंपायर ने आउट नहीं दिया। अंपायर रॉड टकर के फैसले से कैम्फर फिर असहमत नजर आए। बल्लेबाज के पैर बिलकुल नहीं हिले। गेंद बल्ले के किनारे को छकाती हुई पैड से लगी। हॉक आई में साफ हुआ कि गेंद लेग स्टंप पर लग रही थी। इसी के साथ कैम्फर की हैटट्रिक पूरी हुई। ओवर की पांचवीं गेंद इस बार अंपायर की जरूरत नहीं पड़ी। बल्लेबाज बोल्ड हो गया। कैम्फर की गेंद बल्लेबाज वेन डेर मर्व के बल्ले से लगकर विकेटों से जा टकराई।

No comments:

Post a Comment