Tuesday, October 12, 2021

कोहली पर कभी उंगली नहीं उठाउंगा, RCB के खराब प्रदर्शन के बावजूद लारा ने ऐसा क्यों कहा October 12, 2021 at 02:11AM

दुबई वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने मंगलवार को कहा कि किसी भी परिस्थिति में वह विराट कोहली पर उंगली नहीं उठाएंगे। कोहली ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत में ही कहा था कि वह इस सीजन के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ेंगे। बैंगलोर ने कोहली की नौ साल की कप्तानी और अबतक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। आरसीबी को सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ हार का सामना कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। लारा ने क्रिकेट डॉट कॉम से कहा, ‘अगर मैं फ्रेंचाइजी का मालिक होता तो मैं कोहली से कप्तानी जारी रखने के लिए कहता। कोहली एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में अलग हैं। वह हाई प्रोफाइल खिलाड़ी हैं और अभी युवा हैं तथा किसी और के नेतृत्व में खेलने के लिए तैयार हैं। कोहली आरसीबी के साथ बने रहना चाहते हैं।’ लारा ने कहा, ‘मैं उन्हें वो खिलाड़ी देता जो वह चाहते हैं और अगले कुछ साल तक ध्यान केंद्रित करता। यह कठिन है और मैं कभी भी कोहली पर उंगली नहीं उठाऊंगा जो मैदान पर सबकुछ देते हैं। यह कठिन हार है। आपने टॉस जीता और आप वो कर सकते थे जो चाहते हैं। आरसीबी की टीम पांच ओवर में बिना किसी नुकसान के 49 रन पर थी। पडिक्कल आउट हुए और फिर कोहली धीमे पड़ गए। अगर आप पावरप्ले में प्रति ओवर 10 रन बनाते हैं तो आप मध्य ओवरों में छह रन बना सकते हैं इसमें कुछ गलत नहीं है लेकिन ज्यादा विकेट नहीं गंवाए।’ बैंगलोर ने 12 ओवर तक दो विकेट पर 87 रन बनाए थे, हालांकि ये ज्यादा रन नहीं थे लेकिन कोहली, मैक्सवेल और एबी डीविलियर्स की त्रिमूर्ति के विकेट बचे होने की वजह बैंगलोर की टीम अभी भी विशाल स्कोर की तरफ जाती दिख रही थी। लेकिन इस विशाल स्कोर के मंसूबों पर सुनील नरेन ने पानी फेर दिया।

No comments:

Post a Comment