Tuesday, October 12, 2021

गंभीर ने कोहली की कप्तानी पर दिया तीखा बयान, कहा- टैक्टिस में नहीं हैं सक्षम October 11, 2021 at 11:37PM

नई दिल्लीआईपीएल-2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कोलकाता नाइटराइडर्स से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। आखिरी ओवर तक हुए रोमांचक मैच में केकेआर ने 4 विकेट से बाजी मारी। कप्तान के तौर पर कोहली ने RCB के लिए यह आखिरी मैच खेला। RCB के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने कोहली पर तीखा बयान दिया है। उन्होंने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइन्फो से कहा कि कोहली रणनीति के मामले में सक्षम कप्तान नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि पैशन और एनर्जी के नजरिए से वह सर्वश्रेष्ठ कप्तान हो सकते हैं, लेकिन टैक्टिस और मैच को पढ़ने के नजरिए से वह उतने सक्षम कप्तान नहीं हो हैं, जितना होना चाहिए। क्योंकि, 8 वर्ष लंबा समय होता है और सब कुछ उन्हें करना था। टीम बनाने सहित सभी फैसले उन्हें करने थे। टी-20 क्रिकेट में रणनीति के हिसाब से आपको गेम में आगे रहना जरूरी है, गेम के साथ नहीं।' एक ओवर बदल सकता है मैचगौतम गंभीर ने लो स्कोरिंग मैच के बारें में कहा, 'देखिए, जब लो स्कोरिंग मैच हो तो आपको गेंद से एक कदम आगे रहना होता है। जैसा हमने देखा डैनियल क्रिस्टन के एक ओवर ने पूरा मैच बदल दिया। अगर उस ओवर में 22 रन नहीं जाते तो शायद आरसीबी यह मैच बचा लेता।' बता दें कि डैनियन क्रिस्टन के एक ओवर में 22 रन केकेआर को मिले थे, जो उसकी हार की सबसे बड़ी वजह बनी। इससे विराट भी सहमत थे। नारायण आज भी मारक हैंसाथ ही उन्होंने सुनील नारायण को क्वॉलिटी गेंदबाज बताया। उन्होंने कहा, 'लोग उन्हें मिस्ट्री स्पिनर कहते हैं, लेकिन मैं उन्हें क्वॉलिटी स्पिनर मानता हूं। अगर मिस्ट्री होतो तो कब के सॉल्व कर लिए जाते। विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्स को उन्होंने अच्छी गेंदों पर आउट किया। आप उन्हें पहले भी नहीं खेल पाते थे और आज भी नहीं खेल पा रहे हैं।'

No comments:

Post a Comment