Tuesday, October 12, 2021

क्वॉलिफायर से ठीक पहले गावस्कर ने गिनाई पंत की गलतियां, कप्तानी पर दिया बड़ा बयान October 12, 2021 at 05:29PM

नई दिल्लीभारत के महान क्रिकेटर और आईपीएल-2021 में कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने दिल्ली कैपिटल्स के कपतन ऋषभ पंत की पिछले दो मैचों की गई गलतियों को गिनाया है। हालांकि, उनका मानना है कि उन गलतियों का पंत की पॉजिटिव सोच पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली जबरदस्त टीम है। टॉप क्लास बैटिंग है तो 3 फास्टेस्ट गेंदबाज भी टीम में है। बता दें कि आज कोलकाता के खिलाफ दिल्ली को क्वॉलिफायर-2 खेलना है। विनर टीम CSK के साथ फाइनल खेलेगी। सुनील गावस्कर ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के लिए लिखे लेख में पंत के उन गलत फैसलों को गिनाया, जो पंत ने पिछले दो मैचों में किए। ये दोनों ही मैच टीम जीतते-जीतते हार गई थी। उन्होंने कहा, 'बैंगलोर के खिलाफ फाइनल ओवर एक नये गेंदबाज को दिया था। आवेश खान में प्रतिभा है, लेकिन वह दबाव में आ गए थे। कुछ ऐसा ही क्वॉलिफायर में भी हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने अक्षर पटेल को बैटिंग में प्रमोट किया, जबकि यह सीजन बल्लेबाज के तौर पर उनके लिए बेहतर था। अगर फॉर्म में चल रहे हेटमायर को भेजा जाता तो 15-20 रन अधिक बन सकते थे।' उन्होंने धोनी के सामने टॉम करन को आखिरी ओवर देने की भी चर्चा की। गावस्कर ने कहा, 'विकल्प के तौर पर जब आपके पास कागिसो रबाडा हैं तो टॉम करन को आखिरी ओवर दिया। पंत के लिए कप्तान के तौर पर पहला सीजन है तो ऐसे फैसलों पर उनकी आलोचना होगी। हालांकि, एक ऐसी ही गलती पंत के मेंटॉर धोनी ने भी की। उन्होंने शार्दुल ठाकुर को बैटिंग में प्रमोट किया था, वह भी पटेल की तरह फ्लॉप रहे थे। हालांकि, इसके बाद धोनी ने अहम मौके पर खुद मैदान पर उतरकर मैच का पासा ही पलट दिया। उन्होंने टीम के लिए विनिंग रन बनाया और CSK को फाइनल में पहुंचा दिया।' पंत की सकारात्मक सोच पर महान बल्लेबाज ने कहा, 'परिस्थिति कोई भी रही हो पंत की सोच पॉजिटिव रही है। पिछले दो मैचों में की गई गलतियां का केकेआर के खिलाफ दूसरे क्वॉलिफायर में बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। यह नया मैच होगा और उसे उस हिसाब से ही खेलना चाहिए। दिल्ली के पास हार्ड हिटर बल्लेबाज हैं तो कोलकाता के पास वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण जैसे अच्छे स्पिनर हैं। आंद्रे रसेल के फिट होने की उम्मीद है तो मैच रोमांचक होना चाहिए।'

No comments:

Post a Comment