Monday, October 11, 2021

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने PM मोदी का उड़ाया मजाक, लोगों ने कुछ यूं दिया करारा जवाब October 11, 2021 at 02:04AM

नई दिल्ली अमेरिका की पूर्व टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा (Martina Navratilova) का एक ट्वीट इस समय भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, नवरातिलोवा ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की प्रशंसा वाली खबर पर चुटकी ली है। अमित शाह ने संसद टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि पीएम मोदी तानाशाह नहीं हैं, बल्कि उनके जैसा देश में लोकतांत्रिक नेता नहीं हुआ है और वह हर फैसला सलाह लेने और सभी की सुनने के बाद ही करते हैं। इसके बाद मार्टिना ने इस खबर को रिट्वीट करते हुए लिखा, ' और ये है मेरा अगला जोक।' इसके बाद पीएम के समर्थकों ने नवरातिलोवा को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें जमकर लताड़ लगाई है। नवरातिलोवा इस कॉमेंट के बाद भारत में ट्रोल होने लगीं। सोशल मीडिया पर हैशटैग #MaritnaNavratilova से वह ट्रेंड कर रही हैं। एक यूजर ने लिखा, ' एक और ग्रैंड स्लैम।' दूसरे ने लिखा, ' अब मैं वह मैच नहीं देखूंगा जिसमें वह खेलेंगी।' इसके अलावा कुछ लोगों ने यहां तक लिखा कि जब आप टेनिस कोर्ट पर थीं, तब आपके प्रति सम्मान था। आप कोर्ट पर हमेशा चैंपियन रही हैं। लेकिन अब तो आप कोर्ट के बाहर भी चैंपियन हैं। 18 ग्रैंड स्लैम खिताब की मालकिन हैं नवरातिलोवा 18 अक्टूबर 1956 को चेक गणराज्य में जन्मी नवरातिलोवा ने अपने ग्रैंड स्लैम टेनिस करियर में 18 सिंगल्स खिताब जीते हैं। यह पहला मौका नहीं है जब नवरातिलोवा को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा है बल्कि इससे पहले भी कई मौकों पर उनके बेबाक बयान को लेकर भी आलोचना होती रही है।

No comments:

Post a Comment