Monday, October 11, 2021

फील्डिंग के दौरान अंपायर पर फूटा विराट कोहली का गुस्सा, हुई जोरदार बहस October 11, 2021 at 08:03AM

नई दिल्ली आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैजेंलर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR Eliminator) के खिलाफ 4 विकेट से हार गई। इसके साथ ही कोहली की टीम का सफर यही पर खत्म हो गया जबकि केकेआर की टीम क्वालिफायर 2 में पहुंच गई। इस मैच में उस समय नाटकीय मोड़ आया जब आरसीबी की टीम फील्डिंग कर रही थी। केकेआर की पारी के 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने राहुल त्रिपाठी के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की। फील्ड अंपायर ने चहल की अपील को नकार दिया। इसके बाद कोहली ने रिव्यू लिया। रिव्यू में चहल की गुगली मिडल स्टंप पर हिट कर रही थी। पहला रिप्ले देखने के बाद आरसीबी के फील्डर्स को यकीन था कि त्रिपाठी एलबीडब्ल्यू आउट हो चुके हैं। फील्ड अंपायर विरेंदर शर्मा को आखिरकार रिव्यू के बाद हवा में अंगुली उठानी पड़ी और त्रिपाठी पवेलियन लौट गए। इस मुकाबले में ये तीसरा मौका था जब फील्ड अंपायर विरेंदर शर्मा को अपना फैसला बदलना पड़ा। इससे पहले आरसीबी की बल्लेबाजी के दौरान भी उनके दो फैसले गलत साबित हुए। त्रिपाठी के आउट होने के बाद कोहली को अंपायर से बहस करते हुए देखा गया जो काफी तिलमिलाए हुए थे। हालांकि जब वह अंपायर से बात कर जा रहे थे तब उनके चेहरे पर स्माइल थी। कोहली और अंपायर के बीच तीखी बहस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कोलकाता ने बैंगलोर को किया बाहर वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नारायण के चार विकेट की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने बैंगलोर को सात विकेट पर 138 रन पर रोक दिया। नारायण ने अपने पुराने फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए 21 रन देकर चार विकेट लिए। इसके बाद केकेआर की टीम ने 2 गेंद बाकी रहते 4 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया। विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल के पास उनकी घूमती गेंदों का कोई जवाब नहीं था । वहीं स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 20 रन ही दिये और उनकी गेंदों पर एक भी चौका नहीं लगा। वहीं शाकिब अल हसन ने 24 रन दिए।

No comments:

Post a Comment