Monday, October 11, 2021

16वें जन्मदिन पर रचा इतिहास, हंटर वनडे में शतक लगाने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनीं October 11, 2021 at 07:35AM

हरारे जून 1999 में आयरलैंड के खिलाफ मिताली राज ने महज 16 साल 205 दिन की उम्र में वनडे शतक जड़ कीर्तिमान स्थापित किया था। अब 22 साल बाद उसी आयरलैंड की एक उभरती खिलाड़ी ने यह रेकॉर्ड तोड़कर अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखवा लिया है। दिलचस्प है कि एमी हंटर ने अपने 16वें जन्मदिन पर ही यह कमाल किया। तोड़ा मिताली राज का रेकॉर्ड जिम्बाब्वे के खिलाफ सोमवार को नाबाद 121 रन बनाते हुए अब एमी अब सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाली खिलाड़ी बन गई। मिताली ने जून 1999 में आयरलैंड के खिलाफ 16 साल और 205 दिन की उम्र में शतकीय पारी खेली थी। वह 38 साल की उम्र में अब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही है और टेस्ट तथा एकदिवसीय में भारत की सर्वोच्च स्कोरर है। स्कूल में पढ़ती हैं एमीबेलफास्ट के एक स्कूल में पढ़ने वाली हंटर का यह चौथा एकदिवसीय मैच है। उनकी 127 गेंद की इस पारी से आयरलैंड ने जिम्बाब्वे पर 85 रन की जीत दर्ज की। हंटर ने मई में स्कॉटलैंड के खिलाफ पदार्पण किया था। वह एकदिवसीय में शतक लगाने वाली आयरलैंड की सिर्फ चौथी जबकि साल 2000 के बाद पहली महिला खिलाड़ी है। पुरुष क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है। उन्होंने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 16 साल और 217 दिन की उम्र में 102 रन की पारी खेली थी।

No comments:

Post a Comment