Friday, October 8, 2021

किसी को लगा सदमा तो कोई ले रहा मजे, प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई पांच बार की चैंपियन मुंबई October 08, 2021 at 07:44AM

दुबई ईशान किशन (82 रन, 40 गेंद) के बाद सूर्यकुमार यादव (40 गेंद में 82 रन) की आतिशी पारियों के बावजूद मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। पांच बार की चैंपियन टीम ने टॉप-4 में जगह बनाने के लिए इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया था। नौ विकेट पर 235 रन खड़ा करने के बाद गेंदबाजों की बारी थी। उम्मीद थी कि हैदराबाद को 65 रन के पहले समेट दिया जाए ताकि नेट रनरेट के आधार पर केकेआर से आगे निकला जाए। मगर ऐसा हो न सका। अब इंटरनेट पर फैंस मुंबई की इस विदाई पर अलग-अलग रिएक्शंस दे रहे हैं। पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें, जिन्होंने प्लेऑफ के लिए किया क्वॉलिफाइपॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स टॉप-2 में शामिल है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे और कोलकाता नाइटराइडर्स चौथे नंबर पर है। राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का सफर गुरुवार को केकेआर की जीत के साथ ही खत्म हो गया था। दूसरी ओर, मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस का बोरिया बिस्तर सनराइजर्स हैदराबाद के छठे ओवर में 65वां रन बनाते ही बंध गया। मुंबई का सर्वश्रेष्ठ स्कोरइससे पहले ईशान ने 32 गेंद में 84 जबकि सूर्यकुमार ने 40 गेंद में 82 रन बनाए जिससे मुंबई ने आईपीएल 2021 का सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया। ईशान ने अपनी पारी में 11 चौके और चार छक्के मारे जबकि सूर्यकुमार ने 13 चौके और तीन छक्के जड़े। मुंबई का इससे पहले सर्वाच्च स्कोर छह विकेट पर 223 रन था जो उसने किंग्स इलेवन के खिलाफ 2017 सत्र में बनाया था। जेसन होल्डर हैदराबाद के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार विकेट चटकाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 52 रन खर्च किए। राशिद खान ने 40 जबकि अभिषेक शर्मा ने चार रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। मोहम्मद नबी का नया रेकॉर्डउमरान मलिक ने 48 रन देकर एक विकेट हासिल किया जबकि सिद्धार्थ कौल ने 56 रन खर्च किए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। हैदराबाद की ओर से मोहम्मद नबी ने पांच कैच लपके जो आईपीएल का नया रेकॉर्ड है। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद ईशान ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई।

No comments:

Post a Comment