Friday, October 8, 2021

आप लोगों का बहुत शुक्रिया-प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई राजस्थान, कप्तान संजू सैमसन का भावुक भाषण October 08, 2021 at 05:15AM

नई दिल्ली राजस्थान रॉयल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। टीम को अपने आखिरी लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन ने अपने साथियों को एक स्पीच दी। सैमसन ने गुरुवार को मैच के बाद टीम के साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया। सैमसन ने सीजन में अपने साथियों के सहयोग का आभार जताया। राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर पेज पर इसका वीडियो शेयर किया। टीम के इसके साथ कैप्शन दिया- 'ड्रेसिंग रूम से एक आखिरी बार'। टीम से बात करते हुए सैमसन काफी भावुक हो गए थे। वह कुछ बोल भी नहीं पा रहे थे। सैमसन ने कहा- 'आप सबने मुझे समझा इसके लिए शुक्रिया। आपके प्रयासों के लिए शुक्रिया। बीते डेढ़ महीनों में आपने जो कमिटमेंट दिखाई है उसके लिए शुक्रिया।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं कभी किसी चीज के बारे में शिकायत नहीं कर सकता। हां, बेशक हम और मैच जीतना चाहते थे, मैदान पर और बेहतर खेल दिखाना चाहते थे लेकिन आप जानते ही हैं कि यह खेल कैसा है। हम सभी को इसी से सीखना है और बेहतर क्रिकेटर बननन है। हम यह सब कर सकते हैं और यही हमारे हाथ में है।' सैमसन ने आगे कहा कि 26 साल की उम्र में आईपीएल फ्रैंचाइजी की कपतानी करना आसान नहीं है लेकिन साथी खिलाड़ियों ने इसे आसान बना दिया। खिलाड़ियों ने जिस तरह उनसे बात की और उनके साथ व्यवहार किया उसने बहुत मदद की। सैमसन ने कहा उन्हें जो प्यार और समर्थन मिला उससे वह काफी भावुक हैं। इसके साथ ही उन्होंने टीम के डायरेक्टर कुमार संगाकारा और कोचिंग स्टाफी का भी शुक्रिया अदा किया। संगाकारा ने भी टीम से बात की और उनके प्रयासों के लिए शुक्रिया अदा किया। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे भले ही किसी भी फ्रैंचाइजी के लिए खेलें उन्हें लगातार इम्प्रूव होते रहना चाहिए। राजस्थान के लिए सैमसन का शानदार खेल बतौर कप्तान अपने पहले सीजन में सैमसन ने निजी तौर पर बहुत अच्छा खेल दिखाया। उन्होंने 484 रन बनाए। किसी बल्लेबाज, जो ओपनर नहीं था, के लिए यह आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ सीजन रहा। उन्होंने एक शतक और दो हाफ सेंचुरी की मदद से 14 मैचों में 40.33 की औसत से रन बनाए। टीम के कई अन्य बल्लेबाज आशा के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर सके। इसके साथ ही बेन स्टोक्स और जोस बटलर भी आधे सीजन के बाद नहीं लौटे। टीम हालांकि आखिरी दो मैचों तक भी प्लेऑफ की दौड़ में कायम थी।

No comments:

Post a Comment