Friday, October 8, 2021

जीत की खुशी के बाद भी निराश हैं रोहित , बोले यह टीम के तौर पर हमारी नाकामी October 08, 2021 at 09:00AM

अबू धाबी मुंबई इंडियंस की टीम इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर पाई। टीम ने अपने आखिरी लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रन से हराया। हालांकि यह प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी नहीं रहा। मुंबई की टीम को 171 रन से यह मैच जीतना था लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई। मैच के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने माना कि उनकी टीम इस बार लय हासिल नहीं कर पाई। अबू धाबी में हुए इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 235 रन बनाए वहीं सनराइजर्स की टीम 8 विकेट पर 193 रन ही बना सकी। इसके साथ ही प्लेऑफ की टीमें फाइनल हो गई हैं। दिल्ली कैपिटल्स पहले स्थान पर रही और चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर रही। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे और कोलकाता नाइट राइडर्स चौथे स्थान पर रही। रोहित ने मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा, 'जब आप मुंबई जैसी फ्रैंचाइजी के लिए खेलते हैं तो आपसे हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद की जाती है। मैं इस दबाव नहीं कहूंगा। यह किसी भी अन्य चीज के मुकाबले फैंस की अपेक्षाएं हैं।' पांच बार की चैंपियन मुंबई की टीम ने बीते चार सीजन में से तीन बार खिताब जीता है। रोहित ने कहा, 'हमने बीते पांच-छह साल में शानदार खेल दिखाया है। हम एक टीम के तौर पर बाकियों से अलग खड़े हुए हैं।' मुंबई की टीम ने इस मैच में दो बदलाव किए थे। क्रुणाल पंड्या और पीयूष चावला को इस मैच में मौका दिया था वहीं जयंत यादव और सौरभ तिवारी को शामिल नहीं किया गया था। मुंबई के कप्तान ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों को बाहर करने का फैसला काफी मुश्किल था। उन्होंने कहा, 'यह सीजन हमारे लिए अच्छा नहीं रहा। लेकिन एक फ्रैंचाइजी के तौर पर हमारा दौर काफी अच्छा रहा। हमने जो मुकाम बनाया है उस पर हम फख्र कर सकते हैं।' मुंबई की टीम आईपीएल के दूसरे चरण में जरूरी लय हासिल नहीं कर सकी। मुंबई के कप्तान ने कहा कि भारत में हुए पहले चरण के मुकाबलों के दौरान दिल्ली में वह मैच जीतकर लय हासिल कर रहे थे। और इसके बाद बीच में ब्रेक आ गया। रोहित ने कहा, 'एक बार जब हम यहां (यूएई) पहुंचे तो पूरी टीम के तौर पर असफल रहे। पर मैं आज की जीत से काफी खुश हूं। हमने अपना सब कुछ झोंक दिया और मुझे लगता है कि फैंस के लिए भी यह काफी मनोरंजक रहा होगा।' रोहित ने कहा, 'फैंस हमारे लिए 12वें खिलाड़ी हैं। उन्होंने हमेशा हमारा साथ दिया है। हमें आगे नहीं जा पाने का दुख है।' मुंबई के लिए ईशान किशन ने 32 गेंद पर 84 रन की पारी खेली। रोहित अपने इस बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज से काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि वह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और उसे सही स्थान पर बल्लेबाजी करवाना काफी अहम है। उन्होंने कहा, 'ईशान ने वैसी ही बल्लेबाजी की जैसी हम चाहते थे।'

No comments:

Post a Comment