Wednesday, October 6, 2021

लगातार छह छक्के लगाकर दुनिया भर में बजाया था डंका, अब ICC देगा बेस्ट खिलाड़ी अवॉर्ड! October 05, 2021 at 11:25PM

दुबईभारत में जन्मे अमेरिकी जसकरण मल्होत्रा को बुधवार को सितंबर महीने के आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाड़ी के लिए नामांकित किया गया है। जसकरण की टक्कर बांग्लादेश के स्पिनर नासुम अहमद और नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिचाने से है। चंडीगढ़ में पैदा हुए जसकरण उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब वनडे में एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए थे। यह कमाल करने वाले वह चौथे खिलाड़ी हैं। अंडर-19 स्तर पर हिमाचल प्रदेश की कप्तानी करने वाले 31 साल के मल्होत्रा ने नौ सितंबर को ओमान में विश्व कप लीग 2 के एक मैच में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ नाबाद 173 रन की शानदार पारी के दौरान एक ओवर में छह छक्के जड़े थे। उनके नाम पर छह वनडे में 87 के औसत और 104.40 के स्ट्राइक रेट से 261 रन हैं। दूसरी ओर बांग्लादेश के नासुम अहमद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के स्टार खिलाड़ी रहे थे, जिसमें प्रतिद्वंद्वी टीम उनकी सटीक लाइन एवं लेंथ के झांसे में आ गई थी। उन्होंने इस श्रृंखला में आठ विकेट चटकाए, जिसमें चौथे मैच में उनका प्रदर्शन 10 रन देकर चार विकेट था। इस प्रदर्शन की बदौलत मेजबान टीम ने न्यूजीलैंड को 3-2 के अंतर से पराजित कर दिया था। नेपाल के संदीप लामिचाने अपने छोटे से करियर में अब तक अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित कर चुके हैं। सितंबर के महीने में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा जिसमें वह विश्व कप लीग 2 में बेहतरीन गेंदबाज रहे। छह वनडे में उन्होंने 18 विकेट चटकाये और उन्होंने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 11 रन देकर छह विकेट लेकर सभी का ध्यान खींचा। महिलाओं में इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट, उनकी हमवतन चार्ली डीन और दक्षिण अफ्रीका की लिजली ली को माह की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के लिए नामांकित किया गया है। चार्ली डीन न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाली गेंदबाज रहीं। उन्होंने 10 विकेट झटके थे। इससे इंग्लैंड ने श्रृंखला में 4-1 से जीत हासिल की। इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 214 रन जोड़े जिसमें पहले और चौथे वनडे में क्रमश: 89 और 101 रन की पारियां खेलीं। उन्होंने तीन विकेट भी झटके। लिजली ली कैरेबियाई सरजमीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला में 248 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं।

No comments:

Post a Comment