Wednesday, October 6, 2021

IPL: मुंबई के लिए अन्य मैचों में भी ओपनिंग करेंगे किशन? मिला बड़ा जवाब October 06, 2021 at 06:24AM

शारजाहमुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज नाथन कोल्टर नाइल ने कहा है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विशेष पारी के बाद उन्हें लगता है कि ईशान किशन ने ओपनर के तौर पर अपनी जगह शायद पक्की कर ली है। कोल्टर नाइल ने राजस्थान के खिलाफ 14 रन देकर चार विकेट लिए जबकि ईशान ने नाबाद 50 रनों की पारी खेल मुंबई को जीत दिलाई। कोल्टर नाइल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि रनों के बीच किसी का भी होना अच्छा है। ईशान का आना वास्तव में अच्छा था, खासकर कुछ मैचों को मिस करने के बाद। इतने कठिन विकेट पर प्रदर्शन करना बेंच पर बैठे उन लोगों की गुणवत्ता को दशार्ता है जो हमारे लिए आते हैं और प्रदर्शन करते हैं। इसलिए, मैं उसे रन बनाते हुए देखकर वास्तव में खुश था। अब जब वह फॉर्म में वापस आ गए हैं, तो वह आगे जाकर उस फॉर्म को आगे बढ़ा सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे ख्याल से ईशान का शीर्ष पर बल्लेबाजी करना उनके लिए अच्छा है। उन्हें अपने शॉट्स खेलना पसंद है। क्विंटन डि कॉक के बाहर रहने से वह शीर्ष स्थान पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। उन्होंने शायद यहां अपनी जगह पक्की कर ली है।’ अपने गेंदबाजों की अनुशासित गेंदबाजी के बाद ईशान किशन (नाबाद 50 रन, गेंद 25, चौके 5 छक्के 3) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 के 51वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया। मुंबई की यह 13 मैचों में छठी जीत है। रोहित की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 7वें से 5वें नंबर पर पहुंच गई है। इसके साथ ही मुंबई ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। उसके नेट रनरेट में भी सुधार हुआ है। राजस्थान की टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। (आईएएनएस के इनपुट के साथ)

No comments:

Post a Comment