Sunday, October 3, 2021

रेगिस्तान में जमकर रन उगल रहा मैक्सवेल का बल्ला, लगाई सीजन की 5वीं फिफ्टी October 03, 2021 at 03:21AM

शारजाह ग्लेन मैक्सेवल के 57 रन की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के 48वें मैच में 164 का स्कोर बनाया। मैक्सवेल ने मौजूदा सीजन की अपनी 5वीं फिफ्टी जड़ी। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने आरसीबी को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने शुरुआती 6 ओवर में 55 रन जोड़ डाले। मैक्सवेल ने जिन परिस्थितियों में अर्धशतक जमाया वह काबिलेतारीफ है क्योंकि विकेट आसान नहीं था। उन्होंने आईपीएल करियर का अपना ओवरऑल 11वां अर्धशतक लगाया। दाएं हाथ के मैक्सेवल मौजूदा सीजन के 12 मैचों में 407 रन बना चुके हैं। मैक्सेवल और साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने 39 गेंदों पर 73 रन की साझेदारी कर आरसीबी का स्कोर 100 के पार ले गए। इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। कोहली और देवदत्त पडिक्कल की सलामी जोड़ी ने एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 68 रन की साझेदारी कर शानदार शुरुआत दिलाई। कोहली ने एडेन मार्कराम के खिलाफ पहले ओवर में चौका जड़कर पारी का आगाज किया। उन्हें हालांकि चौथे ओवर में जीवनदान मिला जब कप्तान लोकेश राहुल रवि बिश्नोई की गेंद पर उन्हें स्टंप करने से चूक गए। इसके बाद पडिक्कल ने इस ओवर में दो चौके लगाए शुरुआती ओवरों में पडिक्कल कोहली से ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे उन्होंने पारी के तीसरे और छठे ओवर में अर्शदीप सिंह के खिलाफ दो चौके और इतने ही छक्के जड़े, जिससे पावर प्ले में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 55 रन था। 8वें ओवर में तीसरे अंपायर के खराब फैसले का खामियाजा पंजाब की टीम को भुगतना पड़ा। रवि बिश्नोई की गेंद पर राहुल ने विकेट के पीछे पडिक्कल का कैच लेने की अपील की लेकिन फील्ड अंपायर से आउट नहीं दिए जाने के बाद उन्होंने डीआरएस लिया। टेलीविजन रीप्ले के दौरान 'अल्‍ट्रा ऐज' में 'स्‍पाइक' दिखने के बाद भी तीसरे अंपायर ने आउट नहीं दिया। इससे पंजाब को रिव्यू का मौका भी गंवाना पड़ा। मोजेज हेनरिक्स ने आरसीबी की पारी के 10वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर कोहली और डेनियल क्रिस्टियन को पवेलियन भेजा। कोहली ने 24 गेंद में 25 रन बनाए जबकि क्रिस्टियन खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद हेनरिक्स ने पडिक्कल को भी कप्तान केएल राहुल के हाथों कैच कराकर पंजाब को तीसरी सफलता दिलाई। पडिक्कल ने 38 गेंद में 40 रन बनाए। जल्दी-जल्दी विकेटों के पतन से बैंगलोर की रन गति थोड़ी प्रभावित हुई लेकिन शानदार लय में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल ने हरप्रीत बरार और बिश्नोई के खिलाफ दो-दो छक्के जड़ इसकी भरपाई कर दी। उन्होंने 17वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए शमी का स्वागत चौके से किया। इस ओवर की आखिरी दो गेंद पर एबी डिविलियर्स ने चौका और छक्का लगाया। मैक्सवेल ने 18वें ओवर में बिश्नोई की गेंद पर रिवर्स स्वीप से चौका लगाकर 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। डिविलियर्स ने 19वें ओवर में अर्शदीप के खिलाफ छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर सरफराज के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए। उन्होंने 18 गेंद में 23 रन बनाए। शमी ने आखिरी ओवर में मैक्सवेल को पवेलियन भेजने के बाद लगातार दो गेंदों पर शाहबाज अहमद (06) और जॉर्ज गार्टन (00) को आउट किया। बेंगलोर की टीम ने आखिरी पांच ओवरों में 55 रन जोड़े।

No comments:

Post a Comment