Sunday, October 3, 2021

प्लेऑफ में क्वॉलिफाइ करके खुश हैं विराट कोहली, बताया क्या है अगला टारगेट October 03, 2021 at 05:43AM

शारजाह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली () ने शनिवार को कहा कि दो मैच बाकी रहते () में जगह बनाना अद्भुत है और अब उनका लक्ष्य टॉप दो में रहने का है। आरसीबी (RCB) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को छह रन से लगातार लगातार दूसरी बार आईपीएल प्लेऑफ (IPL Playoffs) में जगह बनाई । कोहली (Kohli) ने मैच के बाद कहा, ‘अच्छा लग रहा है। 2011 के बाद हम ऐसा नहीं कर सके। बारह मैचों में आठ जीतना अच्छा प्रदर्शन है। हमारे पास टॉप दो में रहने के दो मौके और है। इससे बेखौफ खेल दिखाने की प्रेरणा मिलेगी।’ | | उन्होंने हालांकि कहा कि टीम के प्रदर्शन में और सुधार की गुंजाइश है। उन्होंने कहा, ‘इस मैदान पर 15-20 रन काफी अहम होते हैं। हमें उस पर मेहनत करनी होगी। हम जीते या हारे, हमें अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार करना होगा।’ कोहली (Kohli) ने कहा, ‘हमें पता था कि विकेट धीमा होता जाएगा। केएल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हमें पता था कि मैच में वापसी के लिए बस दो विकेट की जरूरत है।’ गेंदबाजों के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बाद से सिराज (Mohammad Siraj) का आत्मविश्वास जबर्दस्त है। हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने उम्दा गेंदबाजी की है। युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) भी प्रभावी रहे हैं।’ पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि ऑरेंज कैप पहनने की बजाय उन्हें ज्यादा खुशी होती जब उनकी टीम प्लेऑफ में जगह बनाती। उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि ऑरेंज कैप (Orange Cap) पहनकर अच्छा नहीं लग रहा लेकिन हम क्वॉलिफाइ कर लेते तो और अच्छा लगता। लेकिन जब ग्लेन मैक्सवेल जैसा बल्लेबाज सामने हो तो आप कुछ नहीं कर सकते।’

No comments:

Post a Comment