Sunday, October 3, 2021

चतुर, चालाक चहल का UAE में चला जादू, 'बूम-बूम' बुुमराह के खास क्लब में बनाई जगह October 03, 2021 at 04:35AM

नई दिल्ली विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बाद तीसरी टीम बन गई है। आरसीबी ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल के 48वें मैच में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर अंतिम-4 में जगह बनाई। आरसीबी (RCB) को प्लेऑफ का टिकट दिलाने में अनुभवी लेग स्पिनर (Yuzvendra Chahal) की भूमिका भी अहम रही है। चहल ने पंजाब के खिलाफ अहम मुकाबले में अपने चार ओवर के कोटे में 29 रन देकर 3 विकेट निकाले जिनमें सेट हो चुके बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन और सरफराज खान के विकेट शामिल थे। आगामी टी20 वर्ल्ड कप टीम से दरकिनार किए गए चहल ने इस दौरान अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली। चहल ने बुमराह के इस रेकॉर्ड की बराबरी की चहल यूएई में आईपीएल (IPL) मैचों में सबसे अधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस दौरान मुंबई इंडियंस के पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बराबरी की। चहल और बुमराह के एक समान 38-38 विकेट हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के पेसर कगिसो रबाडा जबकि चौथे नंबर पर पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं। रबाडा ने यूएई में 35 जबकि शमी ने 33 विकेट लिए हैं। मौजूदा सीजन में 14 विकेट ले चुके हैं चहल चहल आईपीएल के मौजूदा सीजन में आरसीबी के लिए 12 मैचों में अब तक 14 विकेट ले चुके हैं। वह इस सीजन आईपीएल में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में 7वें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में चहल के आरसीबी के साथी गेंदबाज हर्षल पटेल 26 विकेट लेकर टॉप पर बने हुए हैं। आरसीबी ने 16 अंक लेकर प्लेऑफ में बनाई जगह आरसीबी ने 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई है। चेन्नई सुपरकिंग्स के 12 मैचों से 18 और दिल्ली कैपिटल्स के 12 मैचों से 18 अंक हैं लेकिन नेट रनरेट के आधार पर चेन्नई ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम से आगे है। नहीं मिली टी20 विश्व कप में जगह आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय स्क्वॉड में चहल को जगह नहीं मिली है। विश्व कप टीम में भारत ने 5 स्पिनर्स को जगह दी जिनमें राहुल चाहर, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती और आर अश्विन आदि शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment