Tuesday, September 21, 2021

'जिंदगीभर भेड़ बनने से अच्छा है एक दिन के लिए शेर बनना', इंग्लैंड ने किया रद्द किया पाकिस्तान का दौरा, भड़के वसीम अकरम September 21, 2021 at 03:53AM

पहले न्यूजीलैंड और फिर इंग्लैंड ने पाकिस्तान का क्रिकेट दौरा रद्द कर दिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए यह बहुत बड़ा झटका था। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जब सोमवार को जब अपना दौरा रद्द करने की घोषणा की तो इस पर पाकिस्तान से बहुत तीखी प्रतिक्रिया आई। पाकिस्तान के बड़े खिलाड़ियों जैसे वसीम अकरम, वकार यूनिस और शोएब अख्तर ने इस फैसले को लेकर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड पर बेहद तल्ख टिप्पणियां कीं। सोमवार को ईसीबी ने 'खिलाड़ियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य' को कारण बताते हुए अपना दौरा रद्द कर दिया था। पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने ट्वीट कर कहा, 'जिंदगीभर भेड़ बने रहने से अच्छा है कि एक दिन के लिए शेर बना जाए।' अकरम ने आगे लिखा, 'दुर्भाग्य से हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां हर देश में खेल और मनोरंजन पर आतंकी खतरा है। लेकिन मैं ऐसे देश में क्रिकेट खेलना ज्यादा पसंद करूंगा जो इस सबसे निपटने के लिए तैयार है बजाय ऐसे देश के जो तैयार नहीं है।' पाकिस्तान के एक अन्य तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने लिखा, ''अखंडता सबसे पहले आती है''बदकिस्मती से हम एक निंदक समाज में रहते हैं। जो बीत गया उस पर आंसू बहाने से कोई फायदा नहीं। दुनिया को दिखा दीजिए हम यहीं हैं। टीम पाकिस्तान यह वक्त है छाने का। #T20वर्ल्ड कप के लिए हर दुनियाभर के पाकिस्तान को टीम का समर्थन करने की जरूरत है।'

No comments:

Post a Comment