Tuesday, September 21, 2021

क्रिस गेल को जन्मदिन पर पाकिस्तान से क्यों मिल रही है इतनी बधाई, जरा पड़ोसियों के दिल का दर्द समझ‍िए September 20, 2021 at 11:26PM

नई दिल्ली यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का आज जन्मदिन है। गेल मैदान के भीतर जितने खतरनाक हैं। बाहर उतने ही मस्तमौला और बिंदास। 21 सितंबर 1979 को जमैका में पैदा हुआ यह खब्बू बल्लेबाज आज 42 साल का हो गया। आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले गेल को पंजाबी डैडी भी कहा जाता है। दुनिया के हर देश में उनकी बराबर लोकप्रियता है। मगर इस बार बर्थडे पर उन्‍हें पाकिस्‍तान से खास बधाइयां आ रही हैं। इसकी एक खास वजह है। गेल ने रविवार को मजाक में कहा कि वह पाकिस्तान की यात्रा करने को तैयार हैं। उनके इस ट्वीट ने फैंस के बीच खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस पर पाकिस्तान के सीमर मोहम्मद आमिर समेत कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। गेल के कमेंट के बाद आमिर ने ट्वीट किया, 'आप वहां मिलें', 'मैं कल पाकिस्तान जा रहा हूं, मेरे साथ कौन आ रहा है? IPL के लिए यूएई में हैं गेलगेल आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों के लिए पंजाब किंग्स की ओर से UAE में अभ्यास कर रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने आधिकारिक हैंडल से गेल के ट्वीट को री-ट्वीट किया। यहां तक कि दो बार के टी20 विश्व कप विजेता कप्तान डैरेन सैमी ने भी अपनी राय व्यक्त की और कहा कि पिछले छह वर्षों में पाकिस्तान की अपनी कई यात्राओं के दौरान उन्हें किसी सुरक्षा चिंता का सामना नहीं करना पड़ा। PCB चीफ बोले, हम बदला लेंगेपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के दौरा कैंसिल करनेपर नाराजगी जताई। एक वीडियो में रमीज ने कहा, "मैं इंग्लैंड के हटने से निराश हूं लेकिन इसकी उम्मीद थी क्योंकि पश्चिम देश एकजुट हो जाते हैं और एक दूसरे का समर्थन करते हैं।" उन्होंने कहा, "आप सुरक्षा खतरे और धारणा के आधार पर कोई भी निर्णय ले सकते हैं। गुस्से की भावना थी क्योंकि पहले न्यूजीलैंड अपने सामने आने वाले खतरे के बारे में जानकारी साझा किए बिना हट गया। अब, इंग्लैंड लेकिन यह अपेक्षित था। यह हमारे लिए एक सबक है क्योंकि जब हम इन पक्षों की यात्रा करते हैं तो हमें सख्त क्वारंटीन से गुजरना पड़ता है और हम उनकी नसीहतों को बर्दाश्त करते हैं, लेकिन इसमें एक सबक है। यानी कि अब से हम उतना ही आगे बढ़ेंगे, जितना हमारे हित में है।"

No comments:

Post a Comment