Thursday, September 9, 2021

...तो इसलिए धोनी को बनाया गया मेंटॉर, BCCI मुखिया गांगुली ने बताई वजह September 09, 2021 at 01:09AM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को आगामी टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का मार्गदर्शक (मेंटॉर) उनके अपार अनुभव का फायदा उठाने के लिए बनाया गया है। बीसीसीआई ने बुधवार को यह घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया कि धोनी 17 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के मेंटॉर होंगे। गांगुली ने बीसीसीआई के एक ट्वीट में कहा, ‘धोनी को टीम में शामिल करना टी-20 विश्व कप के लिए उनके अपार अनुभव का इस्तेमाल करने का तरीका है। मैं धोनी का शुक्रिया करता हूं कि उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिये टीम की मदद के लिये बीसीसीआई की पेशकश स्वीकार कर ली।’ भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में शुमार विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी की अगुवाई में भारत ने दो विश्व कप खिताब - दक्षिण अफ्रीका में 2007 टी-20 विश्व कप और भारत में 2011 वनडे विश्व कप - जीते हैं। धोनी इस समय अपनी इंडियन प्रीमियर लीग टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हैं और संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से बहाल होने वाली टी-20 लीग की तैयारियों में जुटे हैं। इस बीच उनकी इस नियुक्ति पर भी आपत्ति जताई गई है। लोढ़ा कमिटी सुधारों के अनुसार एक व्यक्ति दो पद पर नहीं रह सकता। शिकायतकर्ता के मुताबिक धोनी आईपीएल फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान हैं और अब उन्हें मेंटॉर बनाना नियमों के खिलाफ है। बीसीसीआई के संविधान की धारा 38 (4) का उल्लंघन है। यह शिकायत करने वाले कोई और नहीं बल्कि मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अधिकारी संजीव गुप्ता ही हैं। वही संजीव गुप्ता जो इससे पहले भी कई खिलाड़ी और बोर्ड अधिकारियों के खिलाफ लिखित शिकायत कर चुके हैं। इससे पहले राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली भी उनके रडार पर थे।

No comments:

Post a Comment