Thursday, September 9, 2021

एमएस धोनी को मेटोंर बनाए जाने पर गौतम गंभीर ने जो बोला वो सब सुनना चाहेंगे September 09, 2021 at 08:46AM

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी की टी20 विश्व कप टीम में मेंटर के तौर पर नियुक्ति उनके अनुभव और दबाव झेलने की मानसिकता के कारण हुई है। उन्होंने साथ ही कहा कि टीम के युवा खिलाड़ियों को धोनी के अनुभव का फायदा मिलेगा क्योंकि वह दबाव भरी स्थिति को संभालना जानते हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बुधवार को धोनी को टी-20 विश्व कप के लिए भारत का मेंटर नियुक्त किया था। गंभीर ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि धोनी की भूमिका परिभाषित है क्योंकि आपके पास मुख्य कोच, सहायक कोच और गेंदबाजी कोच हैं। मुझे यकीन है कि विराट कोहली या रवि शास्त्री से कुछ ऐसा होना चाहिए जो वे चाहते हैं कि उनके पास पहले से ही क्या है क्योंकि भारत टी-20 क्रिकेट में बहुत सफल रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर भारत ने टी-20 क्रिकेट में संघर्ष किया होता, तो उन्हें बाहर से किसी को लाना पड़ सकता था, लेकिन धोनी का अनुभव और उन संकटपूर्ण खेलों में दबाव को संभालने की उनकी मानसिकता एक कारण हो सकता है कि उन्होंने उन्हें एक संरक्षक के रूप में प्राप्त किया है।’ ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के चयन को भी गंभीर ने अच्छा फैसला बताया। 2011 विश्व कप फाइनल में बेहतरीन पारी खेलने वाले गंभीर कहते हैं अश्विन एक गुणवत्ता वाले क्रिकेटर हैं, जिन्हें सफेद गेंद से अधिक क्रिकेट खेलना चाहिए था। अश्विन ने आखिरी बार जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। गंभीर ने गुरुवार को स्टार र्स्पोट्स पर फॉलो द ब्लूज शो में कहा, 'अश्विन के लिए बहुत खुश हूं। उन्हें वैसे भी सफेद गेंद के क्रिकेट से बाहर नहीं होना चाहिए था, अब वह वापस आ गए हैं। हमें चयनकर्ताओं को श्रेय देना चाहिए उनके आने से टीम और मजबूत होगी।' (एजेंसियों से इनपुट के साथ)

No comments:

Post a Comment