Thursday, September 9, 2021

खतरे में कल से शुरू होने वाला फाइनल टेस्ट, टीम इंडिया का एक और सदस्य कोरोना पॉजिटिव September 09, 2021 at 01:10AM

मैनचेस्टर इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को एक और झटका लगा है। हेड कोच रवि शास्त्री के बाद सपोर्ट स्टाफ का एक और सदस्य कोविड पॉजिटिव पाया गया। यही वजह रही कि टीम को अपना आज का अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने पीटीआई को इसकी जानकारी दी, लेकिन सहयोगी स्टाफ के सदस्य की पहचान उजागर नहीं हो पाई है। खिलाड़ियों को अपने कमरों में ही रहने की सलाह दी गई है। मुख्य कोच रवि शास्त्री को चौथे टेस्ट मैच के दौरान कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया था और वह पहले ही आइसोलेशन पर चल रहे हैं। क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फिजियो नितिन पटेल भी लंदन में आइसोलेशन पर हैं। भारत ने ओवल में जब पांचवें दिन मैच जीता था तो केवल बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ टीम के साथ थे। भारत अभी पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है, लेकिन इस नए घटनाक्रम से पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच पर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं।

No comments:

Post a Comment